Top News

S. Jaishankar: बोले छोटी अर्थव्यवस्था होने की वजह से हम चीन से नहीं लड़ सकते, बयान पर कॉंग्रेस ने ली चुटकी !!

S. Jaishankar

S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा की चीन मसले पर भारत सरकार का रवैया रक्षात्मक नहीं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के मसले पर चर्चा करते हुए विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने चीन को बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बताते हुए कहा कि हम उससे लड़ाई नहीं कर सकते। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर जब Viral हुआ तो लोगों ने कई तरह के सवाल पूछते हुए एस जयशंकर पर तंज कसा।

S. Jaishankar: चीन को लेकर एस जयशंकर ने क्या बड़ा बयान दिया ?

S. Jaishankar

Source – Google

S. Jaishankar: सोशल मीडिया पर Viral हो रहे वीडियो में न्यूज एजेंसी ANI से बात करने के दौरान उनसे सवाल किया गया की विपक्ष आप पर आरोप लगाता है की भारत की सरकार चीन के मसले पर रक्षात्मक रवैया अपनाती है, और चीन के कुछ कर लेने के बाद ही कदम उठाती है ?

इसके जवाब में विदेश मंत्री ने भी कहा, “नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है की- हमें ये भी समझना चाहिए कि वे हमसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।इसका मतलब ये है की, हमें ऐसे में क्या करना चाहिए ? एक छोटी इकॉनमी होते हुए भी हम आगे बढ़कर अपने से बड़ी इकॉनमी से लड़ाई कर ले” ?

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि- यहां सवाल रिएक्टिव होने यानी बाद में कदम उठाने की नहीं है- यह सवाल कॉमनसेंस के इस्तेमाल की है। विदेश मंत्री ने राहुल गांधी द्वारा चीन के मुद्दे पर उठाये जाने वाले सवालों पर कहा कि LAC पर भारतीय सेना को पीएम नरेंद्र मोदी ने ही भेजा था, ना की राहुल गांधी ने ऐसा किया था। इसके साथ उन्होंने चीन के मुद्दे पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

कॉंग्रेस ने इस मसले पर क्या कहा ?

S. Jaishankar

Source – Google

S. Jaishankar: जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एस. जयशंकर के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि मतलब चीन अतिक्रमण करे हम मूक दर्शक बने रहेंगे क्या ? ऐसे वक्तव्य का उस सैनिक पर क्या असर होता है जो जान की बाज़ी लगा कर सरहद की रक्षा कर रहा है ?

विदेश मंत्री के वायरल वीडियो पर लोगों ने कैसे दी अपनी प्रतिक्रिया ?

S. Jaishankar

Source – Google

S. Jaishankar: @ayushconnects नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”हम तो तब भी आंख में आंख मिलाकर अंग्रेजों से बात करते थे, अब चीनियों से भी करेंगे क्या ? भाजपा का क्या है, आज है कल नहीं होगी। देश हज़ारों सालों से है और अनंतकाल तक रहेगा।”

ये भी पढ़े: दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिए गए कॉंग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष, असम पुलिस ने किया गिरफ्तार।

@Pradeep80032145 नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया- महाराणा प्रताप के सेनापति ने कभी नहीं कहा कि अकबर हमसे बड़ी सेना है, इसलिए लड़ नहीं सकते हैं ?

ये भी पढ़े: भेड़-बकरियां चराने वाला सउदी अरब कैसे बना इतना अमीर, लोगों की सालाना कमाई सुन उड़ जाएंगे होश

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp