Inspiration

Saudi Arabia: भेड़-बकरियां चराने वाला सउदी अरब कैसे बना इतना अमीर, लोगों की सालाना कमाई सुन उड़ जाएंगे होश

Riyadh city towers in Saudi Arabia

Saudi Arabia: दुनिया में जब भी ताकतवर और अमीर मुल्क की बात होती है, तो इसमें अमेरिका का नाम सबसे पहले लिया जाता है।लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा भी है, जो अमेरिका से किसी भी मामले में कम नहीं है।

जब आर्थिक सुपर पावर होने की बात होती है, तो कहीं न कहीं इसके आगे अमेरिका भी काफी पिछड़ा हुआ नजर आता है यहां हम Saudi Arabia की बात कर रहे हैं, जहां कभी लोग ऊंट और भेड़-बकरियां चराया करते थे।

लेकिन मौजूदा वक्त में यह देश दुनिया के विकसित देशों में शामिल है। आज हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि सऊदी अरब गरीबी से निकलकर कैसे इतना धनी देश बन गया है।

इसने रखी थी Saudi Arabia की नींव

आपने ये तो सुना ही होगा कि ज्यादातर नागरिकों की तकदीर उनके देश लिखते हैं, लेकिन आप हैरान होंगे कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) की आधुनिक तकदीर लिखने वाला एक नौजवान था।

एक वक्त था, जब यह देश कई कबीलाई हिस्सों में बंटा हुआ था और यहां के ज्यादातर लोग ऊंट और भेड़-बकरियां चराते थे। ये कबीले अक्सर एक-दूसरे से लड़ाई करते हुए नजर आते थे, जिस नौजवान का यहां जिक्र किया गया वो कोई नहीं बल्कि शेख अब्दुलाजीज अल-सौद(Sheikh Abdulaziz Al-Saud) ही थे।

Saudi Arabia

Credit: Google

इन्होंने अपने 40 साथियों की मदद से इस मुल्क की नींव डाली। शेख ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सभी कबीलों को जीता और उन्हें एक करते हुए एक विशाल मुल्क को खड़ा कर दिया।

कमाई सुन होश उड़ जाएंगे

वर्ष 2021 में World Bank ने एक रिपोर्ट पेश की थी। इसमें बताया गया कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) में हर एक व्यक्ति की आय 19 लाख रुपए वार्षिक है। वहीं भारत की बात की जाए तो भारत देश सऊदी से काफी पीछे है।

भारत में औसतन एक शख्स सालभर में 1.86 लाख रुपये कमाता है। Saudi Arabia की राष्ट्रीय भाषा अरबी है और यहां पर संविधान के लिए कुरान को रखा गया है।

Riyadh city towers in Saudi Arabia

Credit: Google

Also Read: Viral Fever: वायरल फीवर की चपेट में आ चुके हैं तो इन फॉर्मूलों को आजमाएं, बीमारी को दूर भगाएं!

शेख अपने 20 साल के शासन काल में यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोरदार काम किया है। देखते ही देखते यह कबीलाई इलाका दुनिया के नक्शे पर ताकतवर देश बनने की ओर निकल पड़ा था।

Also Read: 6.8 Magnitude Earthquake Hits Tajikistan!! Worst Affected Places & Map Representation…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp