Sports

Women’s T20 World Cup: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, कप्तान हरमनप्रीत और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर बीमार, दोनों का खेलना मुश्किल।

Women's Cricket World Cup

Women’s T20 World Cup: आज पहला सेमीफाइनल फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है। ये मुकाबला साउथअफ्रीका के केपटाउन में खेला जाएगा। भारत के लिए ये मुकाबला काफी कठिन होने की संभावना है, क्योंकि भारत का रिकॉर्ड ऑस्टेलिया के खिलाफ काफी खराब रहा है।

ICC Women’s T20 World Cup में आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें भारत के टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होनी है। इस मुकाबले में भारत की साख दांव पर लगी है। भारतीय टीम आज ऑस्टेलिया को पटखनी देकर फाइनल में जगह पक्की करने के इरादों से उतरेगी।

ऑस्टेलिया के खिलाफ भारत का मुकाबला काफी कठिन होने की उम्मीद है, क्योंकि T20 में कंगारुओं के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत ज्यादा ही खराब है। पिछले 5 मुकाबलों में भी भारत ऑस्टेलिया से काफी पीछे है।

Women's Cricket World Cup

Source – Google

एक भी मुकाबला नहीं हारी कंगारू टीम Women’s T20 World Cup

Women’s T20 World Cup: इस टूर्नामेंट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही। टीम ने चारों मुकाबले जीते, और उन्होंने पहले मैच में ही न्यूजीलैंड की टीम को 97 रन से हराया था, दूसरे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, तीसरे मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया और आखिरी ग्रुप मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया।

Women's Cricket World Cup

Source – Google

भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में मिली एक हार

Women’s T20 World Cup: इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत को इंग्लैंड ने एक मुकाबला में हराया। इसके अलावा टीम ने ग्रुप-2 में 3 मुकाबले जीते और दूसरे नंबर पर रहकर ग्रुप स्टेज को फिनिश किया। पहले मुकाबले में टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया और चौथे मैच में आयरलैंड को DLS Method के तहत 5 रन से हराया। तीसरे मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 11 रनों से हराया था।

Women's Cricket World Cup

Source – Google

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी कमजोर

Women’s T20 World Cup: यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में भारत का रिकॉर्ड देखा जाए तो काफी कमजोर नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में कंगारू टीम ने ही 4 बार बाजी मारी है. जबकि एक मुकाबले में ही भारतीय टीम को जीत मिली है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन मैच लगातार गंवाए हैं. ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस बार भी दबाव में नजर आ रही है।

Women's Cricket World Cup

Source – Google

जब-जब ऑस्ट्रेलिया और भारत का हुआ आमना-सामना

Women’s T20 World Cup: अगर अब तक की रिकॉर्ड देखे तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से काफी पीछे चल रही है, और भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी कमजोर दिखा है। दोनों ही टीम के अबतक कुल 30 T20 मुकाबले खेले गए हैं।जिसमें से भारत महज 6 मुकाबले ही जीत पायी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 22 मुकाबले अपने नाम किया है।

हरमन और पूजा के खेलने पर संशय बरकरार 

Women's T20 World Cup

Source – Google

Women’s T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से कुछ घंटे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है। टीम की कप्तान हरमनप्रीत के सेमीफाइनल मुकाबला खेलने पर संशय बरकरार है। सूत्रों की माने तो वे इस समय बीमार चल रही है, और जैसा माना जा रहा है कि वो आज का मैच नहीं खेल पाएंगे। दूसरी ओर ऑल गेंदबाज पूजा वस्त्राकर मैच नहीं खेलेंगी। पूजा की जगह टीम में स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा लेंगी। इस बात की जानकारी ICC टेक्निकल कमेटी ने दी है।

दोनों टीमों की संम्भावित प्लेइंग-11

Women's Cricket World Cup

Source – Google

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर),स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे/राधा यादव, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।

ये भी पढ़े: तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, स्टार ऑलराउंडर टीम से बाहर, जानें पूरी डिटेल्स !!

ऑस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलीस पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, एलाना किंग, मीगन शट और डार्सी ब्राउन।

ये भी पढ़े: केएल राहुल से छीनी गयी भारतीय टीम की उपकप्तानी, BCCI ने लिया बड़ा फैसला, कौन बन सकता है अगला उपकप्तान !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp