Sports

ICC Test Rankings: अश्विन बने टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज:बुमराह तीसरे स्थान पर फिसले, बल्लेबाजी में तीन भारतीय टॉप-10 में

ICC Test Rankings

ICC Test Rankings: अश्विन ने अपनी ही टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़कर इस उपलब्धि को हासिल किया है। बुमराह दो स्थान फिसल कर 847 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर चल गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 847 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अश्विन और बुमराह के अलावा रवींद्र जडेजा (7) भी टॉप-10 में मौजूद हैं।

भारतीय टीम ने इस मैच को जीतकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम की थी. इस टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले रोहित ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांच स्थान का सुधार किया. वह तालिका में शीर्ष पर काबिज केन विलियमसन(ICC Test Rankings) से 108 रेटिंग अंक पीछे हैं. यशस्वी जायसवाल (दो स्थान के सुधार के साथ आठवें) और शुभमन गिल (11 स्थान के सुधार के साथ 20वें) भी करियर की सर्वश्रेष्ट रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे.

बुमराह और हेजलवुड दूसरे पायदान पर(ICC Test Rankings)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

बुमराह दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं. वह इस स्थान को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के साथ साझा कर रहे हैं. हेजलवुड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट लिये थे. खब्बू स्पिनर कुलदीप यादव 15 स्थान के सुधार के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे.

न्यूजीलैंड के मैट हेनरी (छह पायदान ऊपर 12वें स्थान पर) भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे. रविंद्र जडेजा हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में पहले जबकि अश्विन दूसरे(ICC Test Rankings) स्थान पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (दो पायदान ऊपर आठवें स्थान पर) और हेनरी (छह पायदान के सुधार के साथ 11वें) भी अपनी रैंकिंग में बड़ा सुधार करने में सफल रहे.

जडेजा भी शीर्ष 10 में शामिल

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो में शीर्ष 10 में अश्विन और बुमराह के अलावा तीसरे भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा हैं। वह छठे स्थान पर काबिज हैं। जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। हालांकि, उन्हें इंग्लैंड के जो रूट से कड़ी चुनौती मिल सकती है जो हैदराबाद टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। अगर इंग्लैंड का यह दिग्गज गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखता है तो जडेजा को इस सीरीज में ही पीछे छोड़ सकता है।
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp