Lifestyle

Paternity Leave: महिलाओं की तरह अब पुरुषों को भी मिलेगी पेटरनिटी लीव, जानें कौन सी कंपनियों ने की शुरूआत?

Paternity Leave

Paternity Leave: यदि आप नौकरी करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है, क्योंकि जिस तरह महिलाओं को मां बनने के लिए गर्भावस्था में मैटरनिटी अवकाश मिलता है, ठीक उसी तरह पुरुषों को भी Paternity Leave मिलेगी।

पुरुषों को मेटरनिटी की तरह Paternity Leave भी दी जाएगी. आपको इस खबर पर शायद विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह बात सही है। अभी तक आपने सरकारी या प्राइवेट कंपनियों की ओर से महिला कर्मचारियों को दिए जाने वाले मातृत्व अवकाश के बारे में सुना होगा।

यह अवकाश 26 हफ्ते यानी करीब 6 महीने का होता है। लेकिन अब पिता बनने वाले पुरुषों को भी तीन महीने की Paternity Leave मिलेगी।

ऐसे कर सकेंगे यूज

बता दें कि खबरों के अनुसार, देश की कुछ कंपनियों के साथ फाइजर इंडिया की तर्ज पर पिता बनने पर अपने पुरुष कर्मचारियों को 12 हफ्तों की Paternity Leave देगा।

Paternity Leave

Credit- Google

कंपनी ने अपनी पॉलिसी में कहा है कि पिता बनने के बाद कर्मचारी दो सालर के अंदर इन छुट्टियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि कोई Paternity Leave लेता है, तो उसे एक बार में कम से कम दो हफ्ते से मैक्सिमम छह हफ्ते तक की छुट्टी मिल सकती है।

Also Read: Facebook Extended Reels duration, Check Here

इन कंपनियों ने शुरू की पॉलिसी

छुट्टी देने की पॉलिसी पहले क्योर फिट ने की है, जो छह महीने तक के लिए पैटरनिटी लीव देगी। इसके बाद JP मॉर्गन पे ने 16 हफ्तों के लिए यह सुविधा दी है।

Paternity Leave

Credit- Google

फाइजर ने कर्मचारियों को पिता बनने पर 12 हफ्ते का अवकाश का प्रावधान किया है। वहीं कंपनी नेट वेस्ट ने इस लीव के लिए अवधि 12 से 16 हफ्ते तय की है। एक्सेंचर ने 12 से 16 हफ्ते की छुट्टियां देने की शुरूआत की है।

इस पॉलिसी के अनुसार पिता बनने वाले कर्मचारी दो साल के अंदर यह अवकाश ले सकते हैं। (Paternity Leave)

Also Read: बदन पर धागा लपेटकर Urfi Javed ने दी होली की बधाई, यहाँ देखें वीडियो

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp