Uncategorized

Poco X5 जल्द ही होगा लॉन्च: कम दाम, अनोखे फीचर्स

नए Acer Swift Go 14 अब स्टाइलिश 1

पोको फ़ोन ने भारत में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली है। इस फ़ोन के कई सीरीज के सफ़लत के बाद पोको (Poco) इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने हाल ही में ट्वीट किया है कि पोको की नई सीरीज पोको एक्स5 (Poco X5) 5जी जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। हालांकि, अभी तक भारत में लॉन्च के बारे में अधिक आधिकारिक जानकारी नहीं है। यह फ़ोन पहले ही ग्लोबल स्तर पर लॉन्च हो चुका है। Poco X5, पोको X5 प्रो 5G का लाइट वर्जन है। पोको की एक्स सीरीज़ के सफलता के पीछे कम कीमत और अच्छे फीचर्स को कारण बताया गया है।

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Poco X5 का भारत में लांच होने का अनुमानित तारीख 17 मार्च है। हैंडसेट को मूल रूप से फरवरी में मिड-रेंज 5G पेशकश के रूप में ग्लोबल स्तर पर वापस शुरू किया गया था। 17 मार्च के बाद यह फ़ोन ऑनलाइन और शॉप में उपलब्ध हो जायेंगे। 

पोको X5 की स्पेसिफिकेशन 

Poco X5

Credit: Google

पोको फ़ोन के X5 सीरीज के कई स्पेसिफिकेशन लगभग एक सामान होते हैं। हालांकि, इसके कुछ स्पेसिफिकेशन में भिन्नता देखी गई है। पोको X5 की स्पेसिफिकेशन की भिन्नता कुछ इस तरह के हो सकते हैं।

  • Poco X5 में 1080×2400 रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 1200nits पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट होगा। 
  • इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है, जो फ़ोन के गिरने पर स्क्रीन को टूटने से बचा सकता है।
  • पोको X5 फोन में एड्रेनो 619 जीपीयू के साथ 6nm स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित होगा।
  • इस फ़ोन में 6+128/8+256GB का स्टोरेज है। साथ ही इसमें 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का भी विकल्प है। 
  • इस फ़ोन का अक्सर लम्बाई में 165.88mm, चौड़ाई में 76.21mm, मोटाई में 7.98mm और वजन 189g तक है।
  • पोको X5 की बैटरी 5000mAh का है, इसमें 33W फास्ट चार्जिंग और टाइप USB-C चार्जिंग केबल सुविधा उपलब्ध है। 
  • अन्य विशेषताओं में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक IP53 रेटिंग और एक इन्फ्रारेड सेंसर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: POCO C50 आज Android 12 Go संस्करण के साथ लॉन्च हुआ !!

पोको X5 की फीचर्स 

Poco X5

Credit: Google

पोको X5 एकदम नए और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री करने वाला है। इस फ़ोन की कुछ विशेष फीचर इस प्रकार है। 

  • फोटोग्राफी के लिए पोको X5 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा। 
  • सेल्फी लेने के लिए 13MP स्नैपर अपफ्रंट कैमरा है।
  • पीछे का कैमरा 1080p 1920×1080 | 30fps, 720p 1280×720 | 30fps क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। साथ ही इसमें टाइम-लैप्स, स्लो मोशन, शॉर्ट वीडियो फीचर भी है। 
  • फ्रंट कैमरा से 1080p 1920×1080 | 30fps, 720p 1280×720 | 30fps क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई और डुअल-बैंड वाई-फाई है। 
  • इसमें अलग से एसडी (मेमोरी कार्ड) कार्ड लगाने की भी सुविधा है।

इसे भी पढ़ें: Poco ने लॉन्च किया कम कीमत वाला मोबाइल, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

Poco X5 की वेरिएंट

Poco X5

Credit: Google

पोको फ़ोन के अलग-अलग मॉडल भिन्न भिन्न कलर में उपलब्ध है। वहीं, पोको एक्स5 तीन रंगों में उपलब्ध होगा। ये तीन कलर ब्लैक, ब्लू और ग्रीन वेरिएंट में उपलब्ध है। ग्राहक अपने पसंद के अनुसार फ़ोन के कलर का चयन कर सकते हैं। फ़ोन के कलर के अनुसार इसके कीमत में कुछ अंतर हो सकते हैं।

Poco X5 की संभावित कीमत 

Poco X5 पॉकेट फ्रेंडली है और आप इसे अपने बजट पर खरीद पाएंगे। इस फ़ोन की कीमत इसके वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। इस फ़ोन की 6GB + 128GB वैरिएंट की सुरुआती कीमत 20,590 रुपये होगा और 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए 24,461 रुपये शुरूआती कीमत होगा। 

 

कोई भी फ़ोन को खरीदने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप अपने बजट के अनुसार सही फ़ोन का चयन कर पाएं। कोई भी फ़ोन को खरीदने से पहले उस फ़ोन के बारे में अच्छी तरह रिसर्च कर लें। इससे आपके पैसे डूबने से बच जायेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Poco X5 5G Series Is Ready to Launch in India Check Price, Specifications and more

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp