DELHI: आप लोगों ने एक फिल्म तो जरूर देखी होगी और वो है ‘विकी डोनर’ फिल्म अगर आपने देखी है तो यह जरूर समझ गए होंगे कि दुनिया में स्पर्म डोनेशन (Sperm Donation) का ट्रेंड कितनी तेजी से बढ़ा है।
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का एक स्पर्म डोनर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। फर्जीवाड़े के चलते यह शख्स स्पर्म डोनेट (Sperm Donation) करके 60 बच्चों का पिता बन चुका है।
बात यहीं खत्म नहीं होती सभी 60 बच्चों का चेहरा बिल्कुल एक जैसा है, मतलब सभी हमशक्ल हैं।
पार्टी में खुली पोल (Sperm Donation)
इन बच्चों का राज तब तक नहीं खुला जब तक वे एक साथ मिले नहीं थे। लेकिन भगवान की मर्जी ही कुछ ऐसी थी, कि संयोग से ये सभी बच्चे एक पार्टी में शामिल हुए। (Sperm Donation)
यहां माता पिता के होश तब उड़ गए जब उन्होंने देखा कि सभी बच्चों का चेहरा एक जैसा है। फिर क्या सभी यह राज पता लगाने में जुट गए कि आखिर ये कैसे हुआ?
यह देख सभी लोग हॉस्पिटल पहुंचे और इस सीक्रेट को सुलझाने में लग गए। हॉस्पिटल में जानकारी करने पर पता चला कि सभी बच्चों का पिता एक ही शख्स है। इस बात से मौजूद सभी लोगों की हवाइयां उड़ गईं।
नाम बदलकर LGBTQ+ कम्युनिटी को किया Sperm Donation
ऑस्ट्रेलिया में जब जांच हुई तो पता चला कि इस शख्स ने अपना स्पर्म LGBTQ+ कम्युनिटी के कई सदस्यों को दान (Sperm Donation) किया था।
जबकि इस देश के कानून के मुताबिक, एक बार में सिर्फ एक ही डोनर के स्पर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि उस शख्स ने अपनी जानकारी छिपाकर चार अलग-अलग नामों से कई पैरेंट्स को अपने स्पर्म डोनेट (Sperm Donation) कर दिया।
ब्रिटेन में 66 साल का टीचर के 129 बच्चे
बीते साल ब्रिटेन में एक टीचर के स्पर्म डोनेशन (Sperm Donation) से 129 बच्चों के पिता बनने का मामला सामने आया था। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार डर्बी के चेडेसडेन में रहने वाले 66 साल के क्लाइवेस जोंस ने फेसबुक के माध्यम से 58 साल की उम्र में स्पर्म डोनेट करने की शुरूआत की थी।
हालांकि वह इसके लिए कोई पैसा नहीं लेता था। मतलब अपनी इच्छा से से यह काम करता था। अब इस तरह के काम से ब्रिटेन में कई तरह के नैतिक सवाल उठ खड़े हुए थे।
आज कल दुनिया भर में स्पर्म डोनेट (Sperm Donation) के लिए बैंक स्थापित हो रहे हैं कुछ स्पर्म कलेक्शन के लिए डोनर को एकमुश्त रकम भी देते हैं।
चीन में Sperm Donation को मिल रहा बढ़ावा
चीन में पहली बार जनसंख्या में कमी आई है और यहां बूढ़े लोगों की तादात तेजी से बढ़ रही है। इस तरह की कंडीशन को लेकर चीन ने स्पर्म डोनेशन (Sperm Donation) को खुद सरकार ही प्रोत्साहन देने लगी है, जिसके लिए स्पर्म डोनेशन बैंक बनाए गए हैं।
चीन की राजधानी बीजिंग समेत कई शहरों में स्पर्म डोनेशन क्लिनिक स्थानीय यूनिवर्सिटी के छात्रों से स्पर्म डोनेशन (Sperm Donation) की अपील कर रहे हैं। चीन के यन्नान क्षेत्र में 20 से 40 साल के लोगों से स्पर्म प्राप्त किया जा रहा है।
खास बात यह है कि चीन में स्पर्म डोनेट करने पर अच्छे पैसे भी मिलते हैं। डोनर का पहले हेल्थ चेकअप किया जाता है फिर सब कुछ ठीक होने पर वे 81 हजार रुपये की सब्सिडी के साथ करीब 12 डोनेशन करते हैं।
Also Read: 7 Must Try Hair Care Tips for Glowing Hairs
भारत में बढ़ रहा चलन
नि:संतान दंपतियों के बीच स्पर्म से संतान प्राप्ति का ट्रेंड भारत में भी है। यहां कई स्पर्म बैंक भी खुले गए हैं। इनमें विदेशी स्पर्म बैंक भी मौजूद हैं।
स्पर्म को ऐसे बैंक में कई सालों तक सुरक्षित रखा जाता है। मीडिया खबरों की मानें तो भारत में एक वॉयल स्पर्म डोनेट (Sperm Donation) करने पर करीब 10 हजार रुपये तक मिल जाते हैं।