Business

Share Market में निवेश की ऐसे करें शुरुआत, कम पैसे लगाने की ट्रेडिंग स्ट्रेटजी को समझें!

Share Market

बिजनेस। शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश की प्लानिंग करते वक्त नए निवेशकों को हमेशा लगता है कि उन्हें बड़ी रकम की जरूरत होती है। लेकिन हम आपके लिए इस बात की जानकारी देना चाहते हैं कि यह बात बिलकुल गलत है।

भारत में स्टॉक्स (Share Market) की शुरूआत एक रुपया पर इक्विटी से लेकर लाख रुपये तक है। नए निवेशक चाहें तो वो बहुत छोटी सी राशि से भी शुरुआत कर सकते हैं।

यदि आप एक ही दिन में हजारों रुपये कमाना चाहते हैं तो छोटी राशि (Share Market) से शुरुआत करने पर आपको निराशा हाथ लग सकती है।

Share Market की समझें स्ट्रेटजी

आप ट्रेडिंग के लिए बहुत कम राशि से शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन एक बड़ा कॉर्पस होने से आपको बड़ा रिटर्न बनाने में मदद मिलती है। नए ट्रेडर्स (Share Market) के लिए एक हजार से पांच हजार रुपये तक शुरुआत करना एक बढ़िया फैसला साबित हो सकता है।

इस कॉर्पस के माध्यम से आप मार्केट की स्ट्रेटजी भी समझ सकते हैं। वैसे भी खुद एक्सपर्ट ये सलाह देते हैं कि शुरुआत में आप अपनी कुल रकम का एक तिहाई ही कॉर्पस के तौर पर इस्तेमाल करें। मार्केट (Share Market) की समझ के बाद ही बड़ी राशि पर दांव खेलें।

Share Market

Credit: Google

ऐसा इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि स्टॉक मार्केट में सिर्फ अच्छे स्टॉक को ढूंढ़ लेना काफी नहीं है, बल्कि उनके रिस्क को समझना भी जरूरी है।

Share Market के मूवमेंट समझें

बेंजामिन ग्राहम जैसे इस फील्ड के दिग्गजों ने भी बाजार में सुरक्षित मार्जिन पर निवेश (Share Market) की कई जानकारी दी है। जिन्हें वारेन बफेट, इरविन कान और जॉन टेम्पलटन जैसे बड़े ट्रेडर्स भी फॉलो करते हैं।

सेफ्टी मार्जिन को समझने के लिए मार्केट (Share Market) के मूवमेंट के तरीकों को ऑब्जर्व करना जरूरी है। इसके माध्यम से आप सेफ ट्रेडिंग करने की बारीकियां जान सकते हैं।

छोटी करें शुरूआत 

जब भी आप स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए आगे बढ़ें एक से 5 हजार रुपये तक के अमाउंट से शुरुआत करना ही बेहतर होगा। ज्यादा रिस्क उठाकर बड़ी रकम निवेश करना समझदारी भरा फैसला नहीं होगा।

Share Market

Credit: Google

जैसे-जैसे आपको मार्केट की बारीकियां समझ में आने लगे, आप मिनिमम रिस्क, मार्केट सेफ्टी के नियम और अपनी रकम का सुरक्षित एलोकेशन जानने लग जाएं तब ही बड़ी रकम से ट्रेडिंग करें। अपनी समझ और जेब से ज्यादा निवेश करना नुकसानदायक हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Sushma Swaraj’s Birth Anniversary: From Youngest to Become Cabinet Minister to Serving as Minister of External Affairs!!

स्टॉक ट्रेडिंग को समझें

स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश की कोई सीमा नहीं होती है। नए ट्रेडर्स को मार्केट की जानकारी होनी चाहिए। स्टॉक ट्रेडिंग की पूरी जानकारी, कंपनियों से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही निवेश के लिए सही स्टॉक का चयन जरूरी है।

Share Market

Credit: Google

जितना बड़ा अमाउंट होगा उससे उतना ही रिटर्न मिलने की जितनी संभावना होगी रिस्क भी उतनाही अधिक होगा। इसलिए नए निवेशकों को हमेशा हायर रिटर्न के लालचसे बचने की सलाह दी जाती है। साथ ही छोटी रकम से स्टॉक ट्रेडिंग की शुरूआत करने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें- Amit Shash On PFI Ban: आतंकवाद को पाल रहा था पीएफआई, आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp