Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान का नाम सुनते ही लोगों के जहन में आतंकवाद का चेहरा आने लगता है। पाकिस्तान की हालत के बारे में तो सबको पता ही है कि वह दिवालिया होने की कगार पर है।
महंगाई की वजह से वहां की जनता पस्त पड़ चुकी है। पाकिस्तान में बड़ी कंपनियां बंद होने से रोजगार घट रहे हैं। अब दुनियाभर में मशहूर होंडा कंपनी ने पाकिस्तान में प्लांट पर ताला लगाने की घोषणा की है।
दरअसल, पाकिस्तान की होंडा एटलस कार्स ने बुधवार को बताया कि वो प्रोडक्शन बंद करने जा रही है। कंपनी के अनुसार, मार्च के बचे दिनों में अब उत्पादन नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान में प्लांट पर ताला लगाने की वजह सप्लाई चैन में परेशानी बताई जा रही है। (Pakistan Economic Crisis)
पाक न्यूज के हवाले से
जियो न्यूज के अनुसार वाहन निर्माता ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज को भेजे गए एक नोट में कहा है कि कंपनी की सप्लाई चैन खराब होने के चलते यह फैसला लिया गया है। (Pakistan Economic Crisis)

Credit- Google
कंपनी ने बताया कि पाकिस्तान की वर्तमान आर्थिक हालत बहुत खराब है, आयात पर प्रतिबंध के कारण कंपनी को कच्चे माल की सप्लाई में कई परेशानियां आ रही हैं। विदेशी भुगतान रोकने के कारण भी समस्याएं बढ़ गई हैं। इससे प्लांट बंद करने का निर्णय लिया गया है।
कंपनी ने यह कारण बताया
कंपनी के अनुसार, जब प्लांट तक कच्चा माल ही नहीं पहुंचेगा, तो उत्पादन कैसै होगा। इसलिए कंपनी ने 9 मार्च से 31 मार्च तक अपने प्लांट को बंद करने का डिसीजन लिया है। (Pakistan Economic Crisis)
दरअसल, पाक में आर्थिक संकट के चलते ऑटो सेक्टर सहित तमाम इंडस्ट्रीज मुसीबत में हैं। डिमांड में भी बहुत गिरावट देखने को मिली है। इसलिए प्रोडक्शन पर भी बहुत प्रभाव हुआ है। (Pakistan Economic Crisis)

Credit- Google
बता दें कि पाक सरकार ने घाटे को कंट्रोल करने के लिए आयात पर पाबंदी लगाई है। इससे उद्योग पर बहुत खराब असर देखने को मिला है। इससे पहले टोयोटा मोटर्स, पाकिस्तान सुजुकी सहित कई वाहन निर्माता कंपनियों को वक्त-वक्त पर अपने प्लांट बंद करने पड़े हैं। (Pakistan Economic Crisis)
Also Read: Instagram Down for Many Users – Downdetector
अमीरों को पाकिस्तान में घबराहट
पाकिस्तान के अरबपति लोग हालात को देखकर देश छोड़कर भागने में लगे हैं। विदेश जाने वाले लोगों में भी तेजी देखी गई है। पाकिस्तान के जर्नलिस्टों का कहना है कि अब पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाने के बजाय पाकिस्तान से जिंदा भागने का नारा लगने लगा है। (Pakistan Economic Crisis)

Credit- Google
पाकिस्तान से 2022 में 832,339 लोगों ने देश छोड़ दिया। यह 2021 की तुलना में 200 फीसदी की बढ़ोत्तरी है। (Pakistan Economic Crisis)