Automobile

Fisker Automotive: अब इस इलेक्ट्रिक वाहन ने मार्केट में किया धमाका, सिंगल चार्ज में इतने किमी का सफर होगा तय। जान लें पूरी जानकारी!

Fisker Automotive

Fisker Automotive: पूरी दुनिया में Electric Vehicles की मांग काफी तेजी से बढ़ने लगी है। Electric Car में ड्राइविंग रेंज मौजूदा वक्त में सबसे बड़ी चुनौती है।

इस बीच अमेरिका की Fisker Automotive ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी के बारे में बताते हुए सबको चौंका दिया है। कंपनी ने इस कार का गहराई से खुलासा अपने फाइनेंशियल प्रजेंटेशन के दौरान किया है।

बताया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। Fisker Automotive की ओर से ग्लोबल मार्केट में पेश की जाने वाली यह दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है। इससे पहले कंपनी ने Ocean इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था।

लुक और डिजाइन के बारे में

लुक और डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने नई Fisker Pear को क्रॉसओवर SUV का स्टाइल दिया है। इस कार का फ्रंट काफी हद तक पिछले Ocean मॉडल से ही मिलता है। इसमें वैसा ही हेडलाइट स्ट्रक्चर दिया गया है, जैसा ओसियन में देखने मिलता है।

Fisker Automotive

Credit- Google

इसके पिछले हिस्से में हाई-माउंटेड टेललैंप के साथ ही यूनिक स्टाइल का विंडस्क्रीन भी है, साथ ही बड़े अलॉय पहिए इसके अगल-बगल प्रोफाइल को बेहतरीन लुक देते हैं। (Fisker Automotive)

हालांकि अभी कंपनी ने इसके आकार और गाड़ी से जुड़ी अन्य चीजों के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि Fisker Automotive का कहना है कि इसकी सीटिंग पोजिसन को ऊपर उठाया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी अच्छा होगा। (Fisker Automotive)

Fisker Automotive

Credit- Google

कंपनी इस कार के इंटीरियर में एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी का यूज कर रही है। इससे पुराने Ocean मॉडल के मुकाबले यह और भी अच्छी ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगा।

Also Read: एक्टर Ranbir Kapoor ने कहा कि मेरे पेट पर तो लात मत मारो

पावर और परफॉरमेंस ऐसी है

इलेक्ट्रिक मैनेजमेंट के लिए अपने E/E आर्किटेक्चर और ब्लेड कंप्यूटर तकनीक के साथ, पीयर की अमेरिकी टेस्ट साइकिल में करीब 450 किमी और यूरोपीय टेस्ट साइकिल में 700 किमी तक की सीमा होगी।

Fisker Automotive

Credit- Google

फिक्सर अमेरिकी और यूरोपीय दोनों बाजारों के लिए इस कार को तैयार किया कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि, अपनी कीमत सेग्मेंट में यह सबसे बेहतर ड्राइविंग रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार होगी।

ग्लोबल मीडिया में Fisker Automotive की कीमत 29,999 अमेरिकी डॉलर (करीब 24.5 लाख रुपए) बताई जा रही है।

Also Read: Summer Home Decor Tips

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp