Health

Cucumber Lip Balm: खीरे की लिप बाम से होंठों को रखें गुलाबी और मुलायम, जाने बनाने की विधि…!!

Cucumber Lip Balm

Life style: खीरा एक सुपरफूड है, जो कि 95 फीसदी पानी की मात्रा से भरपूर होता है। इसलिए इसके सेवन से आपका शरीर हाइड्रेट बना रहता है। ऐसे में आज हम आपके लिए खीरा लिप मास्क (Cucumber Lip Balm) लेकर आए हैं।

खीरे में कई तरह के मिनरल्स पाए जाते हैं, जो फटे होठों के लिए बहुत ही कारगार साबित होते हैं। खीरा आपकी स्किन को अंदर से पोषण प्रदान करता है, इससे आपकी त्वचा गहराई से नरिश रहती है। (Cucumber Lip Balm)

खीरा लिप मास्क की सहायता से आपके होठों से खराब स्किन को हटाने में मदद करती है। इससे होंठों की डार्कनेस दूर होती है और आपके लिप्स मुलायम और गुलाबी बनते हैं। आपको बताते हैं कि खीरा से लिप मास्क किस तरह से बनाते हैं? (Cucumber Lip Balm)

लिप मास्क बनाने की सामग्री

Cucumber Lip Balm

कद्दूकस वाला एक खीरा

एक चम्मच शहद

कॉटन बॉल्स

इस तरह बनाएं खीरा लिप मास्क

खीरा लिप मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक खीरा लें। फिर आप इस खीरे को अच्छे से धो लें। धोने के बाद इसे कद्दूकस कर लें, इसके बाद इसे एक कटोरे में निकाल लें। (Cucumber Lip Balm)

 

Cucumber Lip Balm

Credit- Google

इसके बाद आप इसमें शहद डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद आप इस मास्क को लिप्स पर अच्छे से लगाएं। इसके बाद आप इसको होंठों पर लगाकर लगभग पंद्रह मिनट तक लगाकर छोड़ दें। फिर आप एक पेपर टॉवल की सहायता से होंठों को साफ कर लें। (Cucumber Lip Balm)

Also Read: बदन पर धागा लपेटकर Urfi Javed ने दी होली की बधाई, यहाँ देखें वीडियो

यदि आप चाहें तो खीरे के रस को भी होंठों पर लगाकर करीब दस मिनट तक लगाएं। वहीं यदि आप चाहें तो खीरा स्लाइस को भी होंठों पर लगाकर घिस सकते हैं। इससे आपके होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे। (Cucumber Lip Balm)

नोट- यहां दी गई जानकारी आपके लिए सामान्य सूचना पर आधारित है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

Also Read: Mixing Metals in Kitchen Decor

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp