Automobile

Yamaha ने Pulsar और Apache को टक्कर देने के लिए लॉन्च की ये मोटरसाइकिल

Yamaha

Yamaha: भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पल्सर और अपाचे मोटरसाइकिल को टक्कर देने के लिए यामाहा ने भारत में नई मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि यामाहा ने अपनी 4 नई मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है।

भारत में ज्यादातर लोग 150cc की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं इसीलिए यामाहा ने अपनी पुरानी 150cc की 4 मोटरसाइकिल को अपडेट करके फिर से भारत मे लॉन्च कर दिया है। यामाहा ने FZ-X, FZ-S FI, R15 M और MT 15 के नए मॉडल भारत मे लॉन्च किए है।

Yamaha ने क्या नए बदलाव किए

Yamaha

Credit Google

यामाहा ने अपनी 4 मोटरसाइकिल में कुछ बदलाव करके उन्हें फिर से लॉन्च किया है –

  • यामाहा R15 M में रेसिंग डीएनए का फीचर दिया गया इसी के साथ इसमें डिस्प्ले दी गयी है जो नाइट मोड के साथ आती है
  • यामाहा FZ-S FI में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है इसके साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है
  • वही यामाहा की FZ-X में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मोबाइल चार्जिंग का फीचर दिया गया है इसी के साथ इस बाइक में इंटीग्रेटेड एलइडी डीआरएल लाइट और एलइडी हैंडलैंप दिए गए है
  • यामाहा की तरफ से आने वाली MT 15 V2 में एलईडी हैंडलैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है
  • यामाहा ने इन सभी नई मोटरसाइकिल को कई नए कलर्स में लॉन्च किया है

Yamaha की नई मोटरसाइकिल की कीमत

Yamaha

Credit Google

यह भी पढ़े:- Mercedes, बीएमडब्ल्यू और ऑडी पर लगा 33 मिलियन डॉलर का जुर्माना, जानिए कारण

  • यामाहा ने FZ FI V3 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 115,200 रुपए रखी है
  • वही यामाहा की MT 15 V2 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 168,400 रुपए है
  • यामाहा ने FZ-S FI बाइक की एक्स शोरूम कीमत 127,400 रुपए रखी है
  • वही यामाहा की तरफ से आने वाली FZ-X की एक्स शोरूम कीमत 135,900 रुपए रखी गई है

यह भी पढ़े:- Neha Kakkar and her Husband Rohanpreet Gifted Their Fans with a Lovely Song on Valentine’s Day!!

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp