HomeGadgetनए आईफोन के लांच होने के बाद IPhone 13 की कीमत में...

नए आईफोन के लांच होने के बाद IPhone 13 की कीमत में आई काफी गिरावट, अब इतनी कम कीमत में मिलेगा आईफोन 13

IPhone 13: भारत में आईफोन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि यह काफी ज्यादा प्रीमियम मोबाइल होता है और इसमें काफी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन दिए जाते लेकिन इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि भारत के साधारण लोग इसे खरीदने से पहले कई बार सोचते हैं लेकिन यदि आपका भी सपना है आईफोन खरीदने का तो आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने वाले हैं जिसे सुनकर आप काफी खुश होने वाले है क्योंकि आईफोन 15 लॉन्च हो चुका है और इसी वजह से एप्पल कंपनी की तरफ से IPhone 13 की कीमत में काफी ज्यादा कमी कर दी गई है।

आईफ़ोन 13 के स्पेसिफिकेशन (IPhone 13 Specifications)IPhone 13 Price

  • डिस्प्ले:- आईफोन 13 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआई डिस्पले दी जाती है।
  • प्रोसेसर:- यह मोबाइल A15 प्रोसेसर के साथ आता है।
  • बैटरी:- आईफोन 13 में 3240 एमएएच की बैटरी लगाई गई है।
  • इंटरनल स्टोरेज:- यह मोबाइल 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के विकल्प में आता है।
  • रियर कैमरा:- इस मोबाइल में 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है।
  • फ्रंट कैमरा:- आईफोन 13 में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

आईफ़ोन 13 के फ़ीचर्स (IPhone 13 Features)IPhone 13 Price

  • आईफोन 13 iOS 13 पर काम करता है।
  • यह मोबाइल 5G, 4G, 3G और 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
  • इस मोबाइल में 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है।
  • आईफोन 13 प्रीमियम डिजाइन के साथ टोटल 6 कलर में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े:- Infinix बहुत जल्द लॉन्च करेगा अपना VIP फोन, 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिलेगी 21 जीबी रैम

आईफ़ोन 13 की कीमत (IPhone 13 Price)

आपको बता दे की कुछ समय पहले ही आईफोन 15 सीरीज को लांच कर दिया गया है और इसी वजह से आईफोन 13 की कीमत में करीब ₹10000 तक की गिरावट आई है इसलिए यदि आप भी आईफोन 13 को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें की इस फोन के 128GB वेरिएंट की कीमत अब 59,900 रुपए कर दी गई है जो पहले 69,900 रुपए थी और इसी तरह इसके 256GB और 512GB वेरिएंट की कीमत में भी ₹10000 की गिरावट आई है।

यह भी पढ़े:- Viral Video: दुल्हन के लहंगे ने खींचा सबका ध्यान, LED Light से चमका जोड़ा; यूजर्स बोले- निकले करंट तेरे यार तो!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -