Gadget

Infinix बहुत जल्द लॉन्च करेगा अपना VIP फोन, 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ मिलेगी 21 जीबी रैम

Infinix

Infinix: पिछले कुछ सालों में इंफिनिक्स काफी बेहतरीन मोबाइल बना रहा है और इसीलिए लोग भी इंफिनिक्स के मोबाइल को अब काफी ज्यादा पसंद करने लगे हैं लेकिन अब बहुत जल्द इंफिनिक्स अपना नया वीआईपी फोन लॉन्च करने वाला है और इस मोबाइल का नाम Infinix Note 30 VIP Racing Edition रखा गया है क्योंकि मुकुल शर्मा की तरफ से 12 सितंबर को यह बताया गया था कि कंपनी इस मोबाइल को बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी के स्पेसिफिकेशन (Infinix Note 30 VIP Specifications)

Infinix

Credit- Google

  • डिस्प्ले:- इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्पले दी जाती है।
  • रिफ्रेश रेट:- यह मोबाइल 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • रियर कैमरा:- इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी में 108 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
  • फ्रंट कैमरा:- इसके साथ इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।
  • प्रोसेसर:- यह मोबाइल मीडियाटेक डाइमेनसिटी 8050 प्रोसेसर के साथ आता है।
  • बैटरी:- इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाती है।
  • रैम:- यह मोबाइल 12GB की रैम के साथ आता है और इसमें 9GB की वर्चुअल रैम भी दी जाती है।
  • इंटरनल स्टोरेज:- इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी में 256GB स्टोरेज आता है।

इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी के फ़ीचर्स (Infinix Note 30 VIP Features)

  • यह मोबाइल 68 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
  • इसी के साथ यह मोबाइल 50 वाट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
  • इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी XOS 13 पर काम करता है और यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है।
  • इस मोबाइल के बैक पैनल में खास डिजाइन दी जा रही है।

यह भी पढ़े:- Business Idea: इस सस्ते बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानिए इस बिजनेस के बारे में

इंफिनिक्स नोट 30 वीआईपी की कीमत (Infinix Note 30 VIP Price)

Infinix

Credit- Google

आपको बता दें कि वर्तमान समय में Infinix की तरफ से इस मोबाइल की कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है और वहीं यदि हम इस मोबाइल की लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों के अंदर यह मोबाइल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:- 6 लाख रुपए की इस SUV कार की है भारी डिमांड, बुकिंग के 8 महीने बाद मिल रही है ग्राहकों को डिलीवरी  

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp