Top News

झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 JAC 10th Result 2024 in Hindi 11.30 बजे – जेएसी 10वीं रिजल्ट

JAC 10th Result 2024 in Hindi

JAC 10th Result 2024 in Hindi: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार कुछ ही देर में समाप्त हो जाएगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) द्वारा 19 अप्रैल, 2024 सुबह 11.30 बजे झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित किया जाएगा। छात्र जेएसी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 को आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से देख सकेंगे। छात्र अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके अपना जेएसी मैट्रिक परिणाम 2024 (JAC Matric result 2024 in hindi) प्राप्त कर सकेंगे। झारखंड बोर्ड रिजल्ट लाइव अपडेट के लिए यहां क्लिक करें: 

JAC 10th Result 2024 in Hindi

जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) ओर से आयोजित झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच का कार्य पूरा हो गया है। झारखंड अधिविध परिषद मैट्रिक परीक्षा की मार्क्स फाइल भी तैयार कर ली गई है। सूत्रों के अनुसार यह जानकारी जैक की ओर से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को दी गई है। झारखंड बोर्ड 10वीं कक्षा रिजल्ट (Jharkhand board 10th class result in hindi) का इंतजार कर रहे छात्रों को कुछ ही देर में अपने रिजल्ट की जानकारी मिल जाएगी।

मीडिया सूत्रों के अनुसार जैक सचिव सच्चिदानंद तिग्गा ने बताया है कि 19 अप्रैल को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस बार इंटर की परीक्षा का रिजल्ट मैट्रिक के साथ नहीं जारी होगा। क्योंकि इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच का कार्य अभी कुछ जिलों में पूरा नहीं हो सका है। ऑनलाइन झारखंड जेएसी 10वीं रिजल्ट 2024 (online Jharkhand JAC 10th result 2024 in hindi) में छात्र का नाम, रोल नंबर, अंक और अन्य प्रासंगिक विवरण शामिल होंगे।

पिछले वर्ष इन स्टूडेंट्स ने किया था टॉप

पिछले वर्ष 10वीं में 6 स्टूडेंट्स ने 490 अंक प्राप्त करके राज्यभर में पहली रैंक हासिल की थी। इसी प्रकार दो स्टूडेंट्स ने 2nd(JAC 10th Result 2024 in Hindi) रैंक, 6 स्टूडेंट्स ने तीसरी रैंक और तीन स्टूडेंट्स ने चौथी रैंक हासिल की थी। पिछले वर्ष के टॉपर्स की लिस्ट निम्नलिखित है-

पहली रैंक-(First Rank)

अभिजीत शर्मा, तनु कुमारी, तानिया साह, रिया कुमारी, निशा वर्मा, निशु कुमारी (490 अंक)

दूसरी रैंक-(Second Rank)

राहुल रंजन तिवारी, श्वेता कुमारी गुप्ता (489 अंक)

तीसरी रैंक-(Third Rank)

शिवम कुमार, रीना कुमारी, खुशी कुमारी, विशाल कुमार शर्मा, अभिजीत कुमार, मनीषा कुमारी (488 अंक)

चौथी रैंक- 4-(Fourth Rank)

नंदिनी गुप्ता, कुमार प्रिंस, रितु कुमारी (487 अंक)

छात्रों को बता दें कि इस वर्ष की टॉपर्स लिस्ट बस कुछ ही देर में जारी कर दी जाएगी(JAC 10th Result 2024 in Hindi)। लिस्ट जारी होते ही इस पेज पर अपडेट कर दी जाएगी।

झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज (jharkhand jac 10th result 2024)

झारखंड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी होगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से सुबह 11.30 बजे jharkhand board result 2024 जारी किया जाएगा।

Also Read: UPSC Civil Services 2023 के परिणाम घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ने शीर्ष रैंक हासिल की

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp