Uncategorized

Deepika Padukone At Oscar 2023: भारत की प्रेजेंटर बनके पहुंची दीपिका, कंगना ने दिया जोरदार रिएक्शन, फैंस हुए हैरान

Deepika Padukonee

Deepika Padukone At Oscar 2023: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में भारत का जोरदार डंका बजा, जहां एक तरफ भारत ने एक नहीं बल्कि दो अवॉर्ड जीते। वहीं, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बतौर प्रेसेंटर नजर आईं।Deepika Padukone

कंगना के रिएक्शन ने किया फैंस को हैरान

यूं तो Deepika Padukone को उनके फैंस की ओर से लगातार तारीफें मिल रही हैं लेकिन अब उन्हें एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरफ से भी एक रिएक्शन मिला है। कंगना रनौत की ओर से आए इस रिएक्शन ने सबको हैरान कर दिया है।

Deepika Padukone

credit: google

Deepika Padukone की कंगना रनौत ने की तारीफ

दरअसल, ऑस्कर में भारत को प्रेजेंट कर रही दीपिका पादुकोण की कंगना रनौत ने तारीफ कर दी है। जिससे हर कोई हैरान है उन्होनें एक पोस्ट शेयर किया।

Deepika Padukone: कंगना ने दीपिका का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “दीपिका पादुकोण कितनी खूबसूरत दिखती हैं, पूरे देश को एक साथ पकड़कर खड़ा होना आसान नहीं है, अपनी इमेज, रेपुटेशन को उन नाजुक कंधों पर उठाना और इतनी ग्रेसफुल और कॉन्फिडेंट तरीके से बोलना। दीपिका इस बात की गवाही के रूप में खड़ी हैं कि भारतीय महिलाएं सबसे अच्छी हैं ”

बता दें कि Deepika Padukone ने स्टेज से पर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ को प्रेसेंट किया था। दीपिका पादुकोण ने ‘नाटू नाटू’ के सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज को स्टेज पर परफॉर्मेंस के लिए शानदार तरीके से इनवाइट किया था। इतना ही नहीं इस परफॉर्मेंस को ऑडियंस ने वहां स्टेंडिंग ओविएशन भी दिया।

Also Read: Pakistani Actress Hania Aamir Grooved on ‘Nacho Nacho’ Song, Video Went Viral

नाटू नाटू ने जीता ऑस्कर

आरआरआर के गाने “नाटू नाटू” ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीता है। इस गाने को एमएम केरावनी ने कंपोज किया है, चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं और राहुल सिप्लिगुंज-काला भैरव की जोड़ी ने इसे गाया है।

Deepika Padukone

Credit: Google

गौरतलब है कि तकरीबन एक साल पहले साल 2022 के मार्च में गाने को रिलीज किया गया था। रिलीज होने के बाद से ही गाना काफी पॉपुलर हो गया था। जिसके बाद इस गाने को यह अब तक का तीसरा ऑवार्ड है।

Also Read: Naatu Naatu Oscar Award 2023: भारत का बज रहा दुनिया में डंका, RRR ने रखा भारत का वर्चस्व कायम, इस कैटेगरी में मिला आवार्ड

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp