Top News

China में कोरोना से हालात बेकाबू, हर रोज बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

Amid surge in covid cases in China

चीन (China) में कोरोना (corona) के बढ़ते आंकड़ों ने सभी को चौंकाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में अब तक 80 प्रतिशत आबादी कोरोना की चपेट में हैं। लोग़ों ने शहऱों से गांव़ों की तरफ पलायन किया है। यहां पिछले एक सप्ताह में 13000 लोग़ों की मौंत हो चुकी है। चीन की यह तबाही से वहां के लोग, शासन और प्रशासन भी काफी परेशानी में हैं।

आंकडे छुपा रही China सरकार

बता दें कि चीन में कोरोना वायरस (corona virus) से हाहाकार मचा है। हर हफ्ते हजाऱों लोग़ों की जान जा रही है, लेकिन फिर भी China सही आंकडे नहीं बता रहा है। इसके अलावा एक बडा खुलासा यह हुआ है कि वहां पर करीब 80 फीसदी आबादी कोरोना से संक्रमित हो चुकी है। आगे हालात और भी भयाभय हो सकते हैं।

China Corona virus death

Credit: hindustan

चीन में Xinping की सरकार ने कोरोना को लेकर देश में जीरो कोविड पॉलिसी (zero covid policy) लागू की थी, जिसका काफी विरोध होने के बाद इसे दिसंबर के पहले ही खत्म करने का फैसला किया था। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन मेडिकल अफेयर विभाग के डायरेक्टर ने कुछ समय पहले ही खुलासा किया था, कि 12 जनवरी तक करीब 60 हजार लोग़ों की मौत अस्पताल में ही हुई हैं। इसके अलावा बाहर की मौत़ों की सही आंकड़े की जानकारी अभी तक किसी को नहीं मिली है।

Also Read: ट्विटर के मालिक Elon Musk की ये नयी तरकीब ट्विटर यूज़र्स को देगी विज्ञापन देखने से राहत

सडक़ों पर हो रहा मरीज़ों का इलाज

China's deadly covid serge

लोग़ों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए जगह तक नहीं है, जिससे लोग़ों को सड़को पर ही डिप लगाकर इलाज किया जा रहा है। फिलहाल देखना होगा कि China इन समस्याओं से कैसे निपट सकता है।

 क्या कहती है WHO की रिपोट्

WHO (world health organization)) की रिपोट् की मानें तो China में वर्तमान में 19,261 लोग पिछले 24 घंटे में सक्रंमित हुए हैं। वहीं पिछले एक हफ्ते में मरने वाल़ों की संख्या 13000 बताई गई है। कुछ केस 11,001,439 और अभी तक कुल मौतें 34,375 है।

Also Read: Ae Watan Mere Watan: Sara Ali Khan turns a freedom fighter in khadi saree, Watch Teaser

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp