Sports

AFG vs BAN: टूट गए ऑस्ट्रेलिया के अरमान, अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को रौंदकर पहली बार T20 WC के सेमीफाइनल में की एंट्री

AFG vs BAN T20 World Cup

AFG vs BAN: T20 World Cup 2024 में अफगानिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री की है। इस जीत के बाद कप्तान राशिद खान समेत पूरी टीम के खिलाड़ियों की आंखों में खुशियों के आंसू थे। राशिद खान ने मैच के बाद अपनी योजनाओं पर बातचीत की है।

क्या बोले राशिद खान(AFG vs BAN)

T20 World Cup 2024

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इस मैच को जीतने के बाद कहा कि हमारे लिए सेमीफाइनल में पहुंचना सपने जैसा है। हमने टूर्नामेंट में शुरुआत की थी तो हमें खुद नहीं मालूम था कि हम कहां पर खत्म करेंगे। हमें तब विश्वास आया जब हमने न्यूजीलैंड को हराया। मुझे नहीं पता मैं कौन से शब्द से अपनी भावना जाहिर करूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं। हम सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं तो उसमें बड़ी भूमिका ब्रायन लारा की रही है। मैंने उनसे कहा था कि हम आपको निराश नहीं करेंगे। मैच से पहले हमें लगा था कि इस मैदान पर 130-135 का स्कोर अच्छा रहेगा। लेकिन हम 15-20 रन पीछे रह गए। ये सब मानसिकता पर निर्भर करता है।

आखिरी ओवर का रोमांच

बांग्लादेश की टीम को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 12 रन की दरकार थी और उसके 8 विकेट गिर चुके थे। बांग्लादेश की टीम का स्कोर उस समय 102 था और अफगानिस्तान की टीम की तरफ से 18वें ओवर(AFG vs BAN) में गेंदबाजी करने नवीन उल हक आए थे। इस ओवर में तस्कीन अहमद को नवीन ने क्लीन बोल्ड किया और अगली ही गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को आउट कर बांग्लादेश के अरमानों पर पानी फेर दिया।

ये बोले बांग्लादेश के कप्तान

बांग्लादेश के कप्तानन नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। मैच में हम कई मौके पर अच्छा करते रहे। बल्लेबाजी में एकजुटता नहीं दिखा पाए। खासतौर पर बीच के ओवरों में हमने गलत निर्णय लिए जिससे हमें हार का सामना करना पड़ा(T20 World Cup 2024)। हमारी योजना पहले 6 ओवरों में शानदार शुरुआत की थी। अगर हम शुरुआती विकेट खो देते तो बल्लेबाजी आराम से करने की योजना थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Afghanistan T20 World cup 2024 Semifinal

हमारा मध्य क्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। पूरे टूर्नामेंट में हमने अच्छी गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर रिशाद हुसैन ने गहरी छाप छोड़ी। हमने फील्डिंग भी अच्छी की। बस बल्लेबाजी में हम अच्छा नहीं कर सके। हम उसमें सुधार करेंगे। हम खराब बल्लेबाजी और गलत निर्णय के कारण मैच हार गए।

Also Read: वेस्टइंडीज का सपना हुआ चूर-चूर, साल बाद साउथ अफ्रीका ने T20 WC के सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp