AFG vs BAN: T20 World Cup 2024 में अफगानिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री की है। इस जीत के बाद कप्तान राशिद खान समेत पूरी टीम के खिलाड़ियों की आंखों में खुशियों के आंसू थे। राशिद खान ने मैच के बाद अपनी योजनाओं पर बातचीत की है।
क्या बोले राशिद खान(AFG vs BAN)
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इस मैच को जीतने के बाद कहा कि हमारे लिए सेमीफाइनल में पहुंचना सपने जैसा है। हमने टूर्नामेंट में शुरुआत की थी तो हमें खुद नहीं मालूम था कि हम कहां पर खत्म करेंगे। हमें तब विश्वास आया जब हमने न्यूजीलैंड को हराया। मुझे नहीं पता मैं कौन से शब्द से अपनी भावना जाहिर करूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं। हम सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं तो उसमें बड़ी भूमिका ब्रायन लारा की रही है। मैंने उनसे कहा था कि हम आपको निराश नहीं करेंगे। मैच से पहले हमें लगा था कि इस मैदान पर 130-135 का स्कोर अच्छा रहेगा। लेकिन हम 15-20 रन पीछे रह गए। ये सब मानसिकता पर निर्भर करता है।
आखिरी ओवर का रोमांच
AFGHANISTAN'S SEMIFINAL VICTORY MOMENT. 🇦🇫
– Overflowing with emotions, the team has made it to the semifinals. 🥹❤️ #AFGvsBANpic.twitter.com/Sae2uwra6z
— Shamim. (@ShamimCricSight) June 25, 2024
बांग्लादेश की टीम को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 12 रन की दरकार थी और उसके 8 विकेट गिर चुके थे। बांग्लादेश की टीम का स्कोर उस समय 102 था और अफगानिस्तान की टीम की तरफ से 18वें ओवर(AFG vs BAN) में गेंदबाजी करने नवीन उल हक आए थे। इस ओवर में तस्कीन अहमद को नवीन ने क्लीन बोल्ड किया और अगली ही गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान को आउट कर बांग्लादेश के अरमानों पर पानी फेर दिया।
ये बोले बांग्लादेश के कप्तान
बांग्लादेश के कप्तानन नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। मैच में हम कई मौके पर अच्छा करते रहे। बल्लेबाजी में एकजुटता नहीं दिखा पाए। खासतौर पर बीच के ओवरों में हमने गलत निर्णय लिए जिससे हमें हार का सामना करना पड़ा(T20 World Cup 2024)। हमारी योजना पहले 6 ओवरों में शानदार शुरुआत की थी। अगर हम शुरुआती विकेट खो देते तो बल्लेबाजी आराम से करने की योजना थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Afghanistan T20 World cup 2024 Semifinal
हमारा मध्य क्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। पूरे टूर्नामेंट में हमने अच्छी गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर रिशाद हुसैन ने गहरी छाप छोड़ी। हमने फील्डिंग भी अच्छी की। बस बल्लेबाजी में हम अच्छा नहीं कर सके। हम उसमें सुधार करेंगे। हम खराब बल्लेबाजी और गलत निर्णय के कारण मैच हार गए।
Also Read: वेस्टइंडीज का सपना हुआ चूर-चूर, साल बाद साउथ अफ्रीका ने T20 WC के सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई