WI vs SA: ICC T20 विश्व कप 2024 का 50वां मैच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया और इसी के साथ T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल का टिकट भी कटाया।
स्टब्स और रबाडा का अहम योगदान(WI vs SA)
साउथ अफ्रीका की तरफ से दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए, फिर चाहे बात हेनरिक क्लासेन की हो या फिर क्विंटन डिकॉक की. कप्तान मारक्रम और डेविड मिलर भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. जीत के बाजीगर साबित हुए ट्रिस्टन स्टब्स, जिन्होंने एक छोर संभाले रखा. स्टब्स ने 29 रन की पारी खेल मैच में जान डाली. जब 7 गेंद में टीम को 9 रन की दरकार थी तो रबाडा ने चौका लगाकर मैच बना दिया. इसके बाद आखिरी ओवर में मार्को यान्सन ने बेहतरीन छक्का लगाकर मैच अफ्रीका की झोली में डाल दिया.
साउथ अफ्रीका की बेहतरीन गेंदबाजी
बॉलिंग में अफ्रीकी गेंदबाजों में तबरेज शम्सी चमके. उन्होंने टीम के लिए 3 बहुमूल्य विकेट निकाले. इसके अलावा मार्को यान्सन, एडेन मारक्रम और केशव महाराज के खाते 1-1 विकेट आया. ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका ने पहले नंबर पर रहते हुए फिनिश किया है. अब इस टीम को सेमीफाइनल मैच 26 जून को खेलना होगा.
घुटनों पर वेस्टइंडीज(WI vs SA)
स्पिनर तबरेज शम्सी ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें दो अन्य स्पिनरों केशव महाराज (24 रन देकर एक विकेट) और कप्तान एडन(T20 World Cup 2024) मार्करम (28 रन देकर एक विकेट) का अच्छा साथ मिला, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट पर 135 रन ही बनाने दिए।
रोस्टन चेज मेहनत बेकार
मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. लेकिन वेस्टइंडीज के संकटमोचक रोस्टन चेज साबित हुए. उन्होंने 42 गेंद में 52 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने भी 35 रन ठोके. जिसकी बदौलत टीम ने स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट खोकर 135 रन टांगने में ही कामयाब हो सकी. उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया और 3 विकेट लेकर अंत में मैच में जान डाल दी. विंडीज की तरफ से आंद्रे रसेल ने भी शानदार खेल दिखाया.
SA की लगातार सातवीं जीत
साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 में अपने तीनों मैच जीते और इस तरह से ग्रुप-2 में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस ग्रुप से इंग्लैंड चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। वह अन्य मेजबान अमेरिका को 10 विकेट से हराकर पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था।
Also Read: कमिंस की हैट्रिक, वार्नर के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत