Top News

ये 10 तस्‍वीरें अहसास दिलाती हैं कि क्‍यों फ़ोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी थे भारत के एक दमदार पत्रकार

शुक्रवार को भारत के पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी अफगानिस्‍तान की सीमा के पास अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच संघर्ष को कवर करते हुए मारे गए। दानिश के मौत के बाद लगातार सोशल मीडिया पर लोग उन्‍हें याद कर रहे हैं।

दानिश सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत एक टेलीविजन समाचार संवाददाता के रूप में की थी और बाद में फोटो जर्नलिज्म में चले गए। जर्नलिज्‍म की फील्‍ड में दानिश ने जो कर दिखाया वह शायद ही अबतक कोई पत्रकार अब तक कर पाया हो,  फोटो जर्नलिज्‍म की फील्‍उ में दानिश की बेहतरीन पत्रकारिता के लिए उन्‍हें पुलित्जर पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

अपनी फील्‍ड में कार्यरत दानिश ने कुछ ऐसी तस्‍वीरे देश के सामने रखी जो हमेशा के लिए मिशाल बन गईं। फील्‍ड रिपोर्टिग करते हुए भले ही दानिश की जान चली गई लेकिन उनके द्वारा ली गई ये 10 तस्‍वीरें आपको अहसास दिलाऐगीं की देश ने कितना बड़ा पत्रकार खोया है।

यहां देखें फ़ोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी द्वारा ली गईं 10 दमदार तस्‍वीरें

1. कोरोना लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों का पलायन

2. मुबंई के आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी

3. रोहिंग्या संकट

4. कोरोना सकंट के समय ऑक्सीजन के लिए लड़ाई

5. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के दंगे

6. किसान आंदोलन

7. बांग्लादेश में एक शिविर में सहायता के लिए हाथापाई करते रोहिंग्या शरणार्थी

8. चलते युध्‍द के बीच ली तस्‍वीर

9. कुंभ मेले में एक बाबा की तस्‍वीर

10. कोरोना के समय दिल्ली का एक श्मशान घाट

दानिश द्वारा कैमरे में कैद किए गए ये फॉटो बताते हैं कि वह कितने दमदार पत्रकार थे।

सोशल मीडिया पर लोगों ने दानिश को ऐसे किया याद-

यह भी जरूर पढें-बढ़ती महंगाई को लेकर देशभर में सड़काें पर उतरेगी कांग्रेस, भोपाल में माकन बोले कांग्रेस सरकार के दौर से क्रूड ऑयल 8 फीसदी सस्ता, फिर भी 7 माह में बढ़ा दिए 66 बार दाम 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp