आज के वक्त में आपको एक सिम खरीदना हो, पैन कार्ड बनवाना हो या बैंक में अकाउंट खुलवाना हो चाहे राशन कार्ड बनवाना हो या फिर कोई अन्य सरकारी या गैर सरकारी काम कराना हो आपको तो उसमे आपको Aadhar Card की जरूरत तो होती है।
आधार कार्ड की माध्यम से हम लोन भी ले सकते हैं। आधार कार्ड में कार्डधारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां भी होती हैं। इसलिए आधार कार्ड को संभालकर रखना भी जरूरी होता है।
वर्ना इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है और खासतौर पर उन लोगों के आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। आप चाहें तो मृत व्यक्ति के Aadhar Card को ब्लॉक करवा सकते हैं, जिसका तरीका आप आगे जान सकते हैं|
कैसे आप मृत व्यक्ति के Aadhar Card को सुरक्षित कर सकते हैं, जानिए पूरी डिटेल्स :-

Source – Google
STEP – 1
- अगर आपके किसी रिश्तेदार या जान-पहचान के किसी व्यक्ति का निधन हो जाता है, तो आप उनके Aadhar Card को ब्लॉक करवा सकते हैं, ताकि उसका गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सके।
2. इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक Website uidai.gov.in पर जाना होगा।
STEP – 2
3. हां पर आपको ‘मॉय आधार’ का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है
4. फिर आपको यहां पर लॉक या अनलॉक आधार कार्ड वाले विकल्प को देखना है|

Source – Google
STEP – 3
5. जैसे ही आपको ये विकल्प मिले, तो आप इसे चुन लें।
6. अब इसके बाद आप Aadhar Card नंबर दर्ज करें।
7. आपको इसके बाद आपको 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है।
STEP – 4

Source – Google
8• फिर कार्डधारक का पूरा नाम डालें और पिन कोड भी भरें।
ये भी पढ़े: Flu के शिकार हो रहे लोग, गर्मी आते ही बढ़ने लगी परेशानी। डॉक्टर्स ने बताई ये वजह…
9• इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यानी Aadhar Card से लिंक नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड यानी OTP आएगा, जिसे आप यहां दर्ज करें।
10• ऐसा करने के बाद आपका Aadhar Card ब्लॉक हो जाएगा।
ये भी पढ़े: Varanasi Airport को बम से उड़ाने की मिली धमकी, एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क!