Top News

बढ़ती महंगाई को लेकर देशभर में सड़काें पर उतरेगी कांग्रेस, भोपाल में माकन बोले कांग्रेस सरकार के दौर से क्रूड ऑयल 8 फीसदी सस्ता, फिर भी 7 माह में बढ़ा दिए 66 बार दाम 

देशभर में बढ़ती महंगाई काे लेकर कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन (Congress nationwide protest) करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में बुधवार को दिल्ली से भोपाल आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (Congress National secretary General) अजय माकन (Ajay Makan) ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों के साथ वार्ता की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय से क्रूड ऑयल 8 फीसदी सस्ता है, लेकिन फिर भी पेट्राेल डीजल पर 247 फीसदी एक्साइस ड्यूटी वसूली जा रही है। इतना ही नहीं पिछले 7 माह में पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel price hike) के दाम 66 बार बढ़ा दिए गए हैं। 

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए माकन ने कहा कि देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 के पार हो गए हैं। इसके साथ ही खाने का तेल 200 के पार और गैस सिलेंडर 800 रुपए के पार हो गया है। 

महंगाई बढ़ाने में अब तक सबसे अव्वल मोदी सरकार : 
इस दौरान माकन ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वर्तमान में देश के 97 प्रतिशत परिवारों की आय कम हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों पर महंगाई की मार पड़ रही है। केंद्र कीटनाशकों पर भी जीएसटी वसूल रही है। उन्होंने बताया कि महंगाई की दर 6 प्रतिशत से ऊपर निकल गई है।

 
माकन ने मोदी सरकार को इतिहास की सबसे महंगी सरकार बताते हुए कहा कि मोदी सरकार के समय जीवन सस्ता और आजीविका महंगी हो गई है। माकन ने पेट्रोल डीजल के दाम जल्द से जल्द कम किए जाने की मांग सरकार से की। माकन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जो क्रूड ऑयल (Crude oil) के दाम थे आज उससे 8 फीसदी तक कम हो गए हैं। फिर भी मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 247 फीसदी एक्सरसाइज ड्यूटी बढ़ा दी है। 

बीजेपी को महंगाई डायन अप्सरा नजर आ रही : 
माकन ने इस दौरान कहा कि मप्र के बीजेपी नेताओं को महंगाई डायन अप्सरा नजर आ रही है। मप्र सरकार के कई मंत्री महंगाई का मजाक उड़ा रहे हैं। कांग्रेस के नेता बढ़ती महंगाई को लेकर नाच तो नहीं सकते हैं, लेकिन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन जरूर कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि आज एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत 850 रुपए से ज्यादा हो गई है। 2014 में सिलेंडर की कीमत 414 रुपए थी। माकन ने तथ्यात्मक आंकड़ों से सरकार को घेरते हुए कहा कि वेतन में कटौती और नौकरियां जाने के कारण करीब सवा लाख करोड़ रुपए लोगों ने पीएफ अकाउंट से निकाले हैं।

यह भी पढ़ें : रात 10 बजे तक खुल सकेंगे बाजार, शादी में 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमाघर भी खुलेंगे : सीएम शिवराज 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp