Vinesh Phogat India Return: पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम ओवर वेट होने की वजह से डिस्क्वालिफाई हुईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की स्वदेश वापसी हो गई है। वह आज यानी शनिवार, 17 अगस्त की सुबह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची, जहां ढोल-ताशों के साथ उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान स्वागत के लिए पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भी नजर आए। बजरंग और साक्षी से मिलकर विनेश अपने आंसूओं पर कंट्रोल नहीं कर पाईं और फूट-फूट कर रोने लगी।
वहीं विनेश के वापसी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह गाड़ी में दिखाई दे रही हैं और इस दौरान भी उनकी आंखें नम है। एयरपोर्ट पर विनेश के स्वागत के लिए फैंस और मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था। वह गाड़ी पर बैठकर एयरपोर्ट से निकली। इस दौरान उन्हें कई फूलों की मालाएं भी पहनाई गईं।
एयरपोर्ट पर रो पड़ीं विनेश
दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद विनेश के स्वागत में हजारों लोग खड़े थे। प्रशंसकों की भीड़ में विनेश के दोस्त बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भी एयरपोर्ट पर मौजूद थीं। दोस्तों को देखकर विनेश भावुक हो उठीं और फफक-फफक कर रोने लगीं।
विनेश को वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था और इस वजह से वह फाइनल में भी हिस्सा नहीं ले सकी। हालांकि उन्होंने आखिरी दम तक वजन कम करने के लिए सारे तरीके अपनाए लेकिन फाइनल की सुबह वह तय वजन तक नहीं पहुंच सकी। विनेश ने वजन कम करने के लिए खून निकलवाया, बाल कटवाए और लगातार कई घंटों तक एक्सरसाइज की थी, एक समय ऐसा भी आया था, जब उनके कोच को लगा था कि इतना ज्यादा प्रयास करने के कारण पहलवान की मौत भी हो सकती है। ओलंपिक में पदक जीतने का सपना चकनाचूर होने के बाद संन्यास का ऐलान करने वाली विनेश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उनके इस सफर में साथ देने वाला का धन्यवाद किया और ये भी संकेत दिए हैं कि वह कुश्ती में वापसी करने वाली हैं।
Vinesh Phogat India Return : हरियाणा की राजनीति पर पड़ेगा असर
एक दिन में 3 चैंपियन को हराकर पेरिस में परचम लहराकर वापस लौटीं देश की बहादुर बेटी भारत की शान महिला पहलवान विनेश फोगाट अपनों के प्यार को देख भावुक @Phogat_Vinesh के छलके पड़े आंसू 🥺🇮🇳❤️#वेलकम_विनेश #Vineshphogat pic.twitter.com/hyFMjRcmGf
— DU JAT STUDENTS UNION (@du_jat) August 17, 2024
हरियाणा में राजनीतिक तापमान बढ़ने के साथ ही विनेश फोगाट के समर्थन की लड़ाई चुनावी अभियान में एक अहम तत्व बन गई है। एथलीट की अपार लोकप्रियता के साथ, उनका समर्थन मतदाताओं की भावनाओं को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा समर्थन जुटाने में पीछे नहीं रहे और वह विनेश के साथ दिखाई दिए।
हरियाणा रवाना हुईं विनेश फोगाट
दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के बाद विनेश फोगाट ओपन जीप में ही हरियाणा के लिए रवाना हो गईं हैं। विनेश की वापसी पर पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। विनेश बेशक 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल से बाहर हो गईं थीं। मगर विनेश का वेलकम बिल्कुल किसी चैंपियन की तरह हुआ है। पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली विनेश देश की पहली महिला पहलवान बनी थीं। ऐसे में विनेश ने CAS में सिल्वर मेडल की दावेदारी ठोंकी थी। मगर CAS ने विनेश की अपील रद्द कर दी।
Also Read: कानपुर में साबरमती पटरी से उतरी, IB टीम पहुंचीं:रेलमंत्री बोले-भारी चीज से टकराकर उतरी