Uncategorized

12 मेगापिक्सल कैमरा औऱ ई सिम फीचर के साथ आने वाला है नया iphone 15 Pro, जानिए क्या कुछ आने वाला है आईफोन 15 प्रो में खास

iphone 15 Pro

iphone 15 Pro: दूनिया के सबसे प्रसिद्ध मोबाइल कपंनी Apple हर वर्ष एक नए आईफोन सीरीज से दूनिया को अवगत कराने का कार्य करती है, जो पिछली सीरीज से बेहतर,नए फीचर्स औऱ कई अन्य बदलाव के साथ लोगों के बीच आता है। हाल ही में एप्पल वर्ष 2023 के सितम्बर तक अपकमिंग फोन सीरीज 15 के साथ आ सकता है, जिसे लेकर लोगों को काफी उत्सुकता है। इस सीरीज के अंदर iphone 15 Pro के साथ अन्य कई मॉडल भी शामिल है।

एप्पल की इस नई 15 सीरीज के अंदर आईफोन15, आईफोन 15 प्रो, आईफोन 15 प्लस और आईफोन 15 प्रो मेक्स औऱ आईफोन 15 अल्ट्रा लॉच किया जा सकता है। आईफोन 15 सीरीज बेहद ही खास फीचर्स और नई A17 बायोनिक चिप के साथ आ सकता है। फिल्हाल एप्पल द्वारा इसके फीचर्स और डिजाइन का खुलासा नही किया गया है, लेकिन अनुमानित तौर पर डिजाइन iphone14 की तरह हो सकती है।

iphone 15 Pro के स्पेसिफिकेशन्स (iphone 15 Pro Specifications)

Ram 12GB
processor A15 Bionic Chip
camera 12Mp + 12 Mp +1 2Mp,Selfie camera 12 mp
battey 4300 mAh  Battery
Network 4G/5G
storage 128GB/256GB
fingerprint NO
Resolutions 1170 X 2532 Pixels
Display 6.1 inches
Charging Port Type – C
  • रैम :- आईफोन 15 प्रो में 12 जीबी रैम की देखने को मिल जाती है।
  • स्टोरेज :-साथ ही इस मोबाइल हमें 128 जीबी औऱ 256 जीबी की स्टोरेज देखने को मिलती है,जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है।
  • प्रोसेसर :- इस मोबाइल में हमें A15 बायोनिक चिप देखने को मिल जाती है, जो की स्वनिर्मित प्रोसेसर चिप है।
  • डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की वन हैंड फोन का खास अनुभव देता है।
  • बैटरी :- वही यह फोन 4300mAh की बैटरी प्रदान करता है, जो की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
  • रियर कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है, जो कि 12 मेगापिक्सल +12मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जो की f2.2 के अपरचर के साथ आता है। साथ ही इसमें 30fps वीडियो रिकॉर्डिग के समय प्रदान करता है।

आईफोन 15 प्रो के फीचर्स (iphone 15 Pro Features)

iphone 15 Pro

Credit: Google

  • आईफोन 15 सीरीज को लेकर ऐंसी आशंका बताई जा रही है, कि इसमें ई सिम का फीचर्स देखने को मिल सकता है।
  • साथ ही इस फोन में टाइप सी चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
  • वहीं इस फोन के अंदर रेटिना डिस्प्ले देखने को एप्पल द्वारा मिल जाती है, जो हमारी आंखो को सुरक्षित रखने में कारगार सिद्ध होती है।
  • साथ ही इस फोन के अंदर 10x का सुपर जूम भी देखने को मिलने वाला है।
  • वहीं आईफोन 15 प्रो में हमें 1170×2532 का रिस्योलूशन देखने को मिलने वाला है।
  • साथ ही इसमें ओलेड डिस्पले देखने को मिलने वाला है, जो की 457ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ देखने को मिलेगा।
  • वहीं आईफोन 15 प्रो में हमें डायनेमिक कैप्सूल का फीचर्स देखने को मिल जाएगा।

आईफोन 15 प्रो की अनुमानित औऱ रंग (iphone 15 Pro Expected colours & price)

iphone 15 Pro

Credit: Google

एप्पल द्वारा जून में आयोजित किये जाने वाले WWDC में आईफोन 15 सीरीज के पूर्ण फीचर्स का खुलासा किया जा सकता है। साथ ही इसकी असल कीमत औऱ साथ ही आने वाली नवीन टेक्नॉलाजी और फीचर्स का खुलासा एप्पल द्वारा किया जा सकता है। फिल्हाल iphone 15 Pro की अनुमानित कीमत भारत में लगभग 82,990 के लगभग बताई जा रही है। साथ ही लोगों का ऐंसा मानना है कि एप्पल के नए आईफोन 15 प्रो में 5 रंग लाइट ब्लू, ग्रीन, जॉइनिंग मिडनाइट, स्टारलाइट औऱ प्रोडक्ट रेड कलर देखने को मिल सकते है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp