Uncategorized

Snow Pods की डिजाइन है बेहद ही प्रीमियम, साथ ही देता है 20 घंटे का प्ले टाइम वो भी सिंगल चार्ज में

Snow Pods

Snow Pods: जब से मार्केट में TWS आया है, तब से कई कपंनियो ने टीडब्लूएस बनाने की शुरुआत कर दी है। ऐंसा इसीलिए क्योंकि जब से TWS आया है, इसके उपभोक्ताओं की संख्या निरन्तर बढ़ती ही जा रही है। इसीलिए कपंनियां भी बेहद ही कम दाम में काफी बढ़िया tws लॉच करती जा रही है। हाल ही में Just Corseca नाम की कपंनी ने भी अपने नए टीडब्लूएस को मार्केट में लॉच कर दिया है। Snow Pods नाम के इस TWS के अदंर हमें बेहतरीन साउंड सिस्टम औऱ इसके साथ ही जबरदस्त बैटरी बेकअप देखने को मिल जाता है। साथ ही इसका डिजाइन इसे एक प्रीमियम लुक देता है।

Snow Pods के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (Snow Pods Specifications & Features)

  • ब्लूटूथ वर्जन :- स्नो पोड्स के अदंर हमें 5.3 का जबरदस्त कनैक्टविटी वाला ब्लूटूथ मिल जाता है।
  • चार्जिंग केस बैटरी :- इन टीडब्लूएस के साथ हमें 200mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है।
  • इअरबड्स बैटरी :- साथ ही हमें इअरबड्स के साथ भी 30mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है।
  • बेस डायमेन्शन :- बात अगर बेस डायमेन्शन की करें, तो इन बड्स में हमें 46 x 25 x 50mm का बेस देखने को मिलने वाली है।
  • इअरबड्स डायमेन्शन :- इसमें 31x19x19mm का इअरबड्स डायमेन्शन देखने को मिल जाता है।
  • इअरबड्स वैट :- यह काफी ज्यादा लाइट वैट इअरबड्स है,इसका वजन मात्र 38ग्राम है।
  • चार्जिंग पोर्ट :- इस इअरबड्स में हमें टाइप सी चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

स्नो पोड्स के रंग औऱ डिजाइन ( Snow Pods Colours & Design)

Snow Pods

Credit: Google

स्नो पोड्स काफी प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है, साथ ही इसके रंग भी आकर्षक है। यह इअरबड्स 3 बेहद ही खूबसूरत रंगो के साथ आने वाला है। हमें यह बड्स ब्लू,वाइट और ब्लैक रंग में आता है, जो की बेहद ही सुदंर नज़र आते है। साथ ही इन TWS बड्स में छोटी सी एलईडी लाइट का प्रयोग किया गया है, जो की चार्जिंग के वक्त जगमगाती है। साथ ही इन बड्स को एक घंटा चार्ज करने पर यह 5 घंटे तक कार्य कर सकती है। साथ ही ब़ड्स सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इन बड्स के दाम बेहद ही कम है।

Snow Pods की कीमत (Snow Pods Price)

Snow Pods

Credit: Google

स्नो पोड्स TWS की कीमत 2,999 रुपए है, जिसे आप इसकी मूल वेबसाइट से खरीद सकते है। साथ ही आप इसे एमाजोन, फ्लिपकार्ट आदि ई वेबसाइट से खरीद सकते है। वहीं SBI, HDFC आदि बैंको के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके आप इस पर 200रुपए तक का डिस्काउंभी ले सकते है। साथ ही आप इसे 147 रुपए की आसान मासिक किश्तों पर इसे खरीद सकते है। यदि आप बजाज क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं, तो आप स्नो इयरबड्स पर 300 तक का डिस्काउंट पा सकते है। तो यदि आप भी कम बजट में एक टीडब्लूएस देख रहे है, तो आप Just Corseca की तरफ से आने वाले Snow Pods की तरफ जरुर जाना चाहिए।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp