Bihar

Bihar Hooch Tregedy: मोतीहारी में 16 लोगों की मौत, परिजन बोले- शराब पार्टी की थी!

Bihar Hooch Tregedy

Bihar Hooch Tregedy: माला मोतिहारी के तुरकौलिया, हरसिध्दी और पहाड़पुर थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार को दो मौतें ने लोगों को हिला कर रख दिया। लोगों का कहना है कि मौत की वजह जहरीली शराब है।

शनिवार दोपहर तक 16 लोगों की मौतों ने लोगों के जहन में डर बैठा दिया है। मृतकों का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। प्रशासन इस पूरे मामले में लीपापोती करता हुआ नजर आया। प्रशासन मौत की वजह डायरिया बता रहा है।

मरने वालों की उम्र 19 से 48 साल के बीच बताई जा रही है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि फसल काटने के बाद खेत में शराब की पार्टी की गई थी। इसके बाद रात में घर आकर सभी लोग सो गए।

सुबह कई लोगों की अचानक सेहत खराब होने से आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में पहले पिता-पुत्र की जान चली गई फिर इसके बाद अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया।

मेडिकल टीम ने बताया कि…

मामले को मद्देनजर देखते हुए प्रशासन ने गांव में मेडिकल टीम भेजी, जहां जहरीली शराब से मौत को लेकर मना किया गया। शनिवार सुबह तक प्रशासन मौत की वजह फूड प्वाइजनिंग और डायरिया बताता रहा।

लोगों की मौत हो रही है और पोस्टमार्टम के बिना ही परिजनों ने शव को जला दिया। 12 लोग अभी भी गंभीर बताए जा रहे हैं, जिसके बारे में खुलकर जानकारी सामने नहीं आ रही है। (Bihar Hooch Tregedy)

Bihar Hooch Tregedy

परिजनों का हाल बेहाल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मोतीहारी एसपी को जांच का निर्देश दिया है। पटना से मद्य निषेध विभाग की एक स्पेशल टीम मोतीहारी जा रही है। (Bihar Hooch Tregedy)

गेहूं की फसल काटने के बाद…

मृतक छोटू कुमार की बहन प्रतिमा कुमारी का कहना है कि गुरुवार को उसका भाई काम के लिए बालगंगा गांव गया था। गेहूं की फसल काटने के बाद ध्रुप पासवान भी उसके साथ ही काम पर गया। (Bihar Hooch Tregedy)

ध्रुप पासवान ने उसे शराब पिला दी। यहां पर कुल छह लोगों ने शराब पार्टी की थी। इसमें चार की मौत हो गई। इनमें ध्रुप पासवान भी शामिल था। (Bihar Hooch Tregedy)

Bihar Hooch Tregedy

वहीं, मृतक अशोक कुमार की बेटी शोभा ने बताया कि शुक्रवार शाम को पिताजी ने दारू पीकर खाना खाकर सो गए। उन्होंने कहा कि सिर दर्द हो रहा है सोने दो।

इसके बाद स्वास्थ्य खराब हुआ और परिजन सदर अस्पताल लेकर गए, जहां से उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अभी तक 16 लोगों ने दम तोड़ दिया है। फिलहाल देखना होगा कि प्रशासन आगे क्या एक्शन लेता है। (Bihar Hooch Tregedy)

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp