जब हम गर्मियों में कोई ड्रिंक की बात करते हैं जो झटपट बन जाती है, और हमें ज्यादा महंगी भी नहीं लगती। वो ड्रिंक है Lemon Juice जिसें हम गर्मियों में हमारे पाचन के लिए पीते हैं। क्योंकि drinking lemon is as beneficial, जिन लोगों की इम्यूनिटी का स्तर कम होता है वह लोग पेट से संबंधित बीमारियों के जल्दी शिकार होते हैं। गर्मियों में पाचन क्रिया अच्छी रखने के लिए आप नीबूं पानी का सेवन कर सकते हैं।
Lemon में कई पोषक तत्व

Lemon में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जिससे पाचन तंत्र को मजबूत रखने में मदद मिलती है। नींबू पानी में कार्ब्स, प्रोटीन, फॉस्फोरस, सोडियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम, विटामिन ई, फोलेट इत्यादि पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। drinking lemon is as beneficial साथ ही इन पोषक तत्वों की मदद से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ानें में मदद मिलती है।
Lemon Juice से दूर होगी समस्या

गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए भी Lemon Juice का सेवन फायदेमंद होता है। पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कब्ज, एसिडिटी, पेट फूलना आदि को दूर करने के लिए नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं। गर्मियों में होने वाली पेट की इन 5 समस्याओं को दूर करने में नींबू पानी का सेवन फायदेमंद होता है।
Lemon benefits

1. पेट में गैस हो
अगर आपके पेट में गैस हो रही हैं तो आप Lemon Juice का सेवन कर सकते हैं। नींबू पानी में हाइड्रोक्लोरिक एसिड होता है। इससे गैस की समस्या दूर होती है। गर्मियों के दिनों में कम से कम 1 से 2 गिलास नींबू पानी का सेवन करना चाहिए।
2. कब्ज होने पर
नीबूं पानी पीने कब्ज की समस्या नहीं होती, साथ आपका हाजमा भी ठीक रहता है। गर्मियों के मौसम में पेट में दर्द, एसिडिटी, खट्टी डकार, पेट में ऐंठन आदि समस्याओं को दूर करने के लिए एक गिलास पानी में Lemon का रस और काला नमक डालकर पी लें। कुछ ही देर में पेट से संबंधित शिकायतें आपको कम होती महसूस होंगी।
3. उल्टी और चक्कर को रोके
Lemon की मदद से आप उल्टी और चक्कर या फिर जी मिचलाने से परेशान हैं तो आप नींबू का सेवन कर सकते हैं। क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन और प्रोटीन आपको लड़ने की क्षमता देते है।
कई लोगों को गर्मी के मौसम में सफर के दौरान उल्टी आती है। हीट स्ट्रोक के कारण भी उल्टी आ सकती है। ऐसे में एक गिलास नींबू पानी का सेवन फायदेमंद होता है। उल्टी-चक्कर रोकने के लिए एक गिलास पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पी सकते हैं।
4. डायरिया होने पर
गर्मियों में अक्सर पानी की कमी की वजह से डायरिया या दस्त की समस्या हो जाती है। गर्मियों में मसालेदार भोजन ठीक से पचता नहीं है, ऐसे में पेट में दर्द और लूज मोशन आदि लक्षण नजर आने लगते हैं। इन लक्षणों को दूर करने के लिए गर्मियों में नींबू पानी का सेवन करें। पीरियड्स में दस्त की समस्या होने पर भी नींबू पानी का सेवन कर सकती हैं।
5. हेल्दी डिटॉक्स ड्रिंक है नींबू पानी
नींबू पानी पेट के लिए डिटॉक्स ड्रिंक की तरह काम करता है। इसका सेवन करने से पेट और आंतों की सफाई हो जाती है। पेट में मौजूद विषैले तत्व, बीमारियों का कारण बनते हैं। इन खराब तत्वों को पेट से साफ करने के लिए हर दिन नींबू पानी का सेवन फायदेमंद माना जाता है।
6. डिप्रेशन
डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों के लिए नींबू पानी का सेवन करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। नींबू में पाए जाने वाले गुण डिप्रेशन से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं।
7. ब्लड प्रेशर
नींबू पानी का सेवन ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है। नींबू में साइट्रिक एसिड पाया जाता है। नींबू में मौजूद विटामिन-सी ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने का काम काम कर सकता है।
8. डिहाईड्रेशन
नींबू पानी का सेवन करने से गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखा जा सकता है। नींबू में बहुत से विटामिन्स और मिनरल पाए जाते हैं जो गर्मी से शरीर को बचाने में मदद कर सकते हैं। शरीर को हाइड्रेट करने के और भी तरीकें है।

यह सलाह कुछ समय ही काम आ सकती हैं अगर आपको ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं तो जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरुर करें।