Politics

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन का शराब निति पर कड़ा एक्शन

Shivraj Singh Chouhan

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन (Shivraj Singh Chouhan) के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार ने शराब निति पर कड़ा एक्शन लेते हुए सख्त प्रावधान करने का निर्णय लिया है | जिसके तहत संचालित की जा रही शराब की दुकानों को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा |

शराब की दुकानें किसी भी स्कूल, कॉलेज, विशविद्यालयों और धार्मिक स्थलों से करीब 100 मीटर की दूरी पर रहेंगी | आबकारी विभाग को इसके लिए अब नए नियमों के आदेश भी जारी करने होंगे |

शराब पी कर वाहन चालने वालों का आजीवन रद्द होगा लायसेंस

शराब पी कर वाहन चालने वालों का आजीवन रद्द होगा लायसेंस

सरकार के ओर से दिए गए सकेतों में शराब पी कर वाहन चालने वालों पर भी और भी सख्त कार्यवाही की जाएगी | हांलकि इस अपराध में पहले भी कार्यवाही की जा रही थी परन्तु अभी तक वाहन चालकों को चलन काट काट कर छोड़ दिया जाता था |

अब सरकार के नए प्रावधानों में इस अपराध के तहत शराब पी कर वाहन चालने वालों तीसरी बार पकडे जाने पर चालकों का ड्राइविंग लायसेंस पूरी तरह से बैन कर दिया जायेगा| सरकार

मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने दी जानकारी

Shivraj Singh Chouhan

credit: google

मध्यप्रदेश सरकार के शराब निति पर कड़े एक्शन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन (Shivraj Singh Chouhan) और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मिडिया के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि आबकारी निति में यह व्यवस्था की जा रही है कि शराब पीने वालों के उत्साह को काम किया जाये |

Also Read: मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan भौंरी छेत्र को देने जा रहे हैं बड़ी सौगात

शिवराज सरकार चलयेगी नशा मुक्ति अभियान

शिवराज सरकार चलयेगी नशा मुक्ति अभियान

credit: google

शिवराज सरकार शराब निति पर कड़ा एक्शन लेने के बाद अब नशा मुक्ति अभियान चालेगी| इसके लिए सरकार ने 50 करोड़ रूपये की राशि के बजट का भी प्रावधान किया है|

Also Read: How Did Shivraj Singh Chouhan Get Over The Vyapam Scam Case 2009?

समाजिक न्याय विभाग को लोगो को नशे से दूर रहने और जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है|

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp