Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजगार दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजगार दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन जिले के महिदपुर विकासखंड पहुंचेंगे | 23 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज का यह कार्यक्रम होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और स्व-रोजगार प्रारंभ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्रों का वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम पहले 25 फरवरी को कटनी जिला मुख्यालय पर किया जाना तय किया गया था।

मुख्यमंत्री चौहान के कार्यक्रम के समबन्ध में अधिकारी ने दी जानकारी

Shivraj Singh Chouhan सचिव एमएसएमई पी. नरहरि

credit: google

मुख्यमंत्री चौहान (Shivraj Singh) के कार्यक्रम के समबन्ध में सचिव एमएसएमई पी. नरहरि ने बताया कि उज्जैन में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम होंगे।

Also Read: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने नागरिकों के साथ लगाए पौधे

अधिकारी नरहरि ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) हरदा, अशोक नगर, कटनी और निवाड़ी जिले के एक-एक हितग्राही से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम का मीडिया के सभी प्लेटफार्म से सजीव प्रसारण भी होगा।

प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में होगा रोजगार दिवस कार्यक्रम

प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले में लाभान्वित हुये हितग्राहियों को आमंत्रित कर स्वीकृति-पत्र जन-प्रतिनिधियों से दिलवाये जायेंगे।

Also Read: Shivraj Singh Makes a Controversial Statement About Modi! Don’t miss this…

इसके साथ ही जिलों में होने वाले आयोजन की रूपरेखा जिला कलेक्टर के निर्देशन में निर्धारित कर कार्यक्रम सम्पादित किया जायेगा। इसमें संबंधित विभाग एवं बैंकों की भागीदारी होगी तथा जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp