Blue Tick: सोशल मीडिया संचार का मुख्य औऱ अहम स्त्रोत बन चुका है। साथ ही यह व्यापार के लिए भी विज्ञापन का मुख्य आकर्षण केन्द्र बन चुका है। आज विश्व भर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के करोड़ो अरबों एक्टिव यूजर्स हो चुके है, साथ ही यह मनोरंजन का मुख्य स्त्रोत बन चुका है। यहां तक की यह सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अजीविका का भी साधन बन चुके है। साथ ही कई लोगों ने इसी की मदद से काफी प्रसिद्धि हासिल कर ली है। जिसके लिए पॉपुलर हुए लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Blue Tick देता था, लेकिन अब इस ब्लू टिक को खरीदा भी जा सकता है। यदि आप भी सोशल मीडिया पर ब्लू टिक चाहते है, तो इस तरह सोशल मीडिया पर ब्लू टिक खरीद सकते है।
Blue Tick बन चुका है पैसे कमाने का जरिया,फेसबुक औऱ इंस्टाग्राम ने भी शुरु किया व्यापार

वर्ष 2022 के अंत तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक हासिल करना काफी बढ़ी बात होती है। इसके लिए आपको प्रसिद्ध होना था अनिवार्य था। लेकिन जब से टेसला के मालिक Elon Musk जिन्होने हाल ही में Twitter को खऱीदा है। उन्होने इस ब्लू टिक वैरिफिकेशन को खरीदने की प्रक्रिया को चालू कर दिया, जिससे कई लोग काफी खुश नजर आ रहे है।
वहीं कुछ यूजर्स नाराज़गी भी जताई है, साथ ही Twitter की इस पैड सब्सक्रिप्शन व्यापार की बढ़ोत्तरी को देखते हुए अब फेसबुक औऱ इंस्टाग्राम ने भी Blue Tick को बेचना शुरु कर दिया गया है। जहां पहले इसके लिए आपका पॉपुलर होना आवश्यक था, अब उसे पैसे देकर भी खरीदा जा सकता है। जिसे सुनकर काफी लोग इससे सहमत भी नज़र आ रहे है।
जानिए क्या है ब्लू टिक वैरिफिकेशन की कीमत, मासिक शुल्क देकर उठा सकते है लुत्फ
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जहां ब्लू टिक पाना पहले मुश्किल था, अब उसे आसान मासिक किश्तों पर अपना बनाया जा सकता है। यदि आप इंस्टाग्राम और फेसबुक का प्रयोग करते हैं, तो इसके लिए आपको 11.99 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 990 रुपए की कीमत आपको अदा करनी होगी। साथ ही वेबसाइट यूजर्स को इसके लिए 14.99 डॉलर यानी 1240 रुपये देने होंगे। यह एक मासिक सब्सक्रिप्शन होगा।

जिसके अंतर्गत आप एक महीने तक Blue Tick का लुत्फ उठा सकते है। यदि आप इसे जीवन पर्यन्त के लिए लेना चाहते है, तो आपको मासिक शुल्क को जारी रखना होगा। इस ब्लू टिक वैरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन की नीति से सोशल मीडिया का भारी पैसे कमाने का विचार है, क्योंकि विश्व भऱ में ब्लू टिक पाने का प्रचलन काफी ज्यादा है।
कैसे कर सकते है Blue Tick के लिए एप्लाई, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया

यदि आप भी इंस्टाग्राम या फेसबुक पर ब्लू टिक वैरिफिकेशन का लुत्फ उठाना चाहते है, तो यह प्रक्रिया आप 3 चरण में पूरी कर सकते है, औऱ अपना ब्लू टिक पा सकते है, जानिए क्या है वह पूर्ण प्रक्रिया
Step 1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करे, उसके बाद दांए तरफ नीचे दिख रहे यूजर प्रोफाइल पर क्लिक करें, उसके बाद 3 बिन्दू पर क्लिक करके मेन्यू खोलें।
Step 2. इसके बाद सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करें औऱ (Search) खोज वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, औऱ रिक्वेस्ट वैरिफिकेशन (Request Verification) पर को सर्च करें औऱ उस पर टैब करें।
Step 3. जैसें ही आप रिक्वेस्ट वैरिफिकेशन पर टैब करेंगे, इंस्टाग्राम की तरफ से एक फॉर्म सामने आएगा, जिसमें सामान्य जानकारी औऱ एक डॉक्यूमेंट वहां पर भरना होगा, उसके बाद शुल्क भुगतान करके आप इस Blue Tick का लाभ उठा सकेंगे।
NOTE :- यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है, तो आप इस सुविधा का लाभ उठाने में असफल रहेंगे, साथ ही आपको इंस्टाग्राम के सामान्य मानदंड( Criteria) पर खरा उतरना होगा। इसके पश्चात ही आप ब्लू टिक का आनंद उठा सकते है।