Samsung Galaxy F54: जब से भारत में 5G नेटवर्क का प्रारंभ हुआ है, सभी मोबाइल कपंनी 5G फोन बनाने की ओर पलायन कर चुके है। साथ ही मार्केट में काफी तेज़ी से नए 5जी मोबाइल आते जा रहे है। हाल ही में शाओमी ने अपना नया 5G फोन लॉच किया था, तो अब सैमसंग ने भी अपना धमाकेदार फोन मार्केट में लॉच कर दिया है। Samsung Galaxy F54 नाम के इस फोन में हमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलने वाला है, साथ ही इसमें 8 जीबी की दमदार रैम भी हमें देखने को मिलने वाली है।
साथ ही इस फोन में हमें ऑन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट कैमरा के साथ साथ पंचहोल कैमरा भी देखने को मिल जाता है। बेमिसाल डिजाइन औऱ दमदार स्नैपड्रेगन प्रोसेसर के साथ यह फोन बेहद ही आकर्षक कीमत में भारतीय टेक मार्केट में आने वाला है। साथ ही कई और बेहद कमाल के फीचर्स औऱ स्पेसिफिकेशन्स यह फोन काफी कम दाम में देने वाला है।
Samsung Galaxy F54 के स्पेसिफिकेशन्स (Samsung Galaxy F54 Specifications)
Ram | 8GB |
processor | Snapdragon 720G |
camera | 64Mp + 8 Mp +2Mp+2Mp ,Selfie camera 16mp |
battey | 6000 mAh Battery |
Network | 4G/5G |
storage | 128GB |
fingerprint | OnDisplay |
Resolutions | 1080 X 2400 Pixels |
Display | 6.6inches |
Refresh Rate | 120 HZ |
- रैम :- सैमसंग के इस फोन में हमे 8 जीबी की दमदार रैम देखने को मिल जाती है।
- स्टोरेज :-साथ ही इस मोबाइल हमें 128 जीबी की स्टोरेज देखने को मिलती है,जिसे 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- प्रोसेसर :- इस मोबाइल में हमें स्नैपड्रेगन 780G प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो की बेहद ही फास्ट प्रोसेसिंग करता है।
- डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
- बैटरी :- वही यह फोन 6000mAh की बैटरी प्रदान करता है, जो की साधारण इस्तेमाल में 12 से 14 तक का बेकअप करती है।
- रियर कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है, जो कि 8मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल +2मेगापिक्सल के क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आता है।
- फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जो की 0 के अपरचर के साथ आता है। साथ ही इसमें 30fps वीडियो रिकॉर्डिग के समय प्रदान करता है।
सैमसंग गैलेक्सी F54 के फीचर्स (Samsung Galaxy F54 Features)

Credit: Google
- इस फोन में हमें 16 मेगापिक्सल का पंचहोल कैमरा देखने को मिल जाता है।
- साथ ही इस फोन में हमें 1080 X 2400 पिक्सल का रिस्योलूशन देखने को मिलता है।
- वहीं यह फोन हमें 399ppi की पिक्सल डेनसिटी देता है।
- इस फोन में हमें 5G नेटवर्क का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है, साथ ही यह बेहद ही उम्दा तरीके से काम करने में सक्षम है।
- साथ ही यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड होने वाला है।
- वहीं यह फोन 120hZ का रिफ्रेशरेट देता है।
Samsung Galaxy F54 की कीमत (Samsung Galaxy F54 Price)

Credit: Google
सैमसंग गैलेक्सी की तरफ से आने वाली F सीरीज का यह फोन जल्द ही भारत में लॉच कर दिया जाएगा। साथ ही इसकी कमाल के डिजाइन औऱ स्पेसिफिकेशन्स आपको दीवाना बना सकते है। सैमसंग की तरफ से आने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 24,990 रुपए आने वाली है। जिसे आप उसकी अधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है। साथ ही इसे आप ई कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते है। इसी के साथ ऑफलाइन स्टोर पर भी हम इस फोन की खरीददारी कर सकते है।