IPL 2024

SRH vs GT: बारिश ने हैदराबाद को दिलाया प्लेऑफ का टिकट, ‘ऑरेंज आर्मी’ ने 4 साल बाद किया ये कारनामा

SRH vs GT

SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच गुरुवार को आईपीएल 2024 का 66वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। हैदराबाद में बारिश के कारण इस मैच का टॉस तक नहीं हो पाया। हालांकि मैच रद्द होने के बावजूद पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद को फायदा मिल गया क्‍योंकि ऑरेंज आर्मी पर क्‍यू का ठप्‍पा लग गया। एसआरएच ने चार साल बाद प्‍लेऑफ में जगह…

2020 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद(SRH vs GT)

साल 2020 के बाद हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह बनाई है, जबकि टीम ने कुल सातवीं बार प्लेऑफ का टिकट(SRH vs GT) कटाया है। हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने से दिल्ली कैपिटल्स दौड़ से बाहर हो गई है। दिल्ली के 14 मैचों में 14 अंक हैं और उसके सभी मैच खत्म हो गए हैं। वह -0.377 रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर रह गई है।

चेन्नई-बेंगलुरु के बीच वर्चुअल नॉकआउट(RCB and CSK)

याद दिला दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आखिरी बार आईपीएल खिताब जीता था। हैदराबाद को उम्‍मीद होगी कि पैट कमिंस के नेतृत्‍व में इस बार वो दूसरी बार ट्रॉफी हाथ में उठाने का सुख प्राप्‍त करे। बहरहाल, आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ की चौथी टीम 18 मई को मिलेगी जब आरसीबी और सीएसके के बीच मैच होगा। इस मैच का विजेता प्‍लेऑफ की तीन टीमों से जुड़ जाएगा। इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

चेन्नई के पास भी दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका

SRH vs GT

वहीं, अगर सनराइजर्स की टीम पंजाब को हरा देती है और कोलकाता की टीम राजस्थान(SRH vs GT) को हरा देती है तो हैदराबाद की टीम दूसरे स्थान पर रहकर लीग राउंड खत्म करेगी। तब पहला क्वालिफायर कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। चेन्नई की टीम भी दूसरा स्थान हासिल कर सकती है, लेकिन इसके लिए पहले तो सीएसके आरसीबी को हरा दे और फिर राजस्थान और हैदराबाद दोनों को अपने-अपने मुकाबले हारने होंगे।

Also Read: बारिश ने तोड़ा गुजरात टाइटंस का सपना Top 4 में जाने का. अब 3 स्थानों के लिए इन 6 टीमों के बीच लड़ाई

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp