Uncategorized

Ranjeet: फिल्मों के Rape सच समझ बैठी माँ, एक्टर को निकाला घर से बाहर, पढ़े पूरी खबर

Ranjeet

Ranjeet: हम जब भी बात फिल्म इंडस्ट्री की करते हैं तो ऐसे स्टार की बात जरुर सामने आती है जो फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में घर कर जाते हैं। तो आज हम ऐसे एक्टर की बात करेंगे जिन्होनें अपनी इमेज के चलते लड़कियों और महिलाओं के सामने बुरी हो गई थी।

Ranjeet

Credit: Google

जी हां हम बात कर रहें है। बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर रंजीत उर्फ गोपाल बेदी के बारे में , जिन्होंने अपने जिंदगी के करियर में तकरीबन 500 फिल्मों में काम किया है।

Ranjeet का विलेन किरदार में है पसंदीदा

गौरतलब है कि 80 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में विलेन से पहचान बनाने वाले रंजीत किसी के मोहताज नहीं हैं। वैसे तो उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए हैं लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें विलेन के किरदार में पसंद किया गया था।

Ranjeet

Credit: Google

ये तो जग जाहिर है कि रंजीत फिल्मों में रेप सीन्स के लिए चर्चा में आते थे और स्क्रीन पर दर्शक उन्हें देखकर उनसे नफरत करने लगते थे क्योंकि वह काफी ज्यादा निगेटिव किरदार निभाते थे।

Rape से लड़कियों के सामने Ranjeet का बुरा चरित्र 

Ranjeet

Credit: Google

उनपर कई सवाल भी खड़े हुए आखिर लड़कियों और महिलाओं के बीच क्यों ख़राब हुई रंजीत की इमेज ? रंजीत की एक्टिंग को देखकर घर में क्यों मच जाता था रोना धोना ? तो चलिए जानते है कि फिल्मों का असर असल जिंदगी पर कैसे पड़ता है।

300 से ज्यादा फिल्मों में Ranjeet ने किए Rape सीन

जाने-माने विलेन रंजीत की एक्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि असल जिंदगी में लोग इन्हें बुरा आदमी समझते और बुरे नजरिए से देखते थे। बतादें कि रंजीत ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 300 से ज्यादा रेप सीन किए।

Ranjeet

Credit: Google

यही कारण रहा कि लड़कियों और महिलाओं के बीच इनकी इमेज काफी बुरी बन गई थी। साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘शर्मीली’ में पहली बार रंजीत ने विलेन की भूमिका निभाई थी।

Ranjeet का रियल नाम Ranjeet नहीं है

उनके नाम की खास बात ये है कि रंजीत का असली नाम रंजीत नहीं बल्कि गोपाल बेदी था और इन्हें रंजीत नाम एक्टर सुनील दत्त ने दिया था।

Ranjeet

Credit: Google

उनके निगेटिव रोल से फिल्म इंडस्ट्री में इतना तहलका मचा हुआ था कि जिसे देखो उन्हें रंजीत नाम से ही बुलाया करता था।

Also Read: Salman Khan: 23 हजार करोड़ की संपत्ति का मिला वारिस, इस लड़के के नाम करेंगें अपनी प्रॉपटी? पढ़े खबर 

Ranjeet की मां का फिल्म देख हुई बेहाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार तो रंजीत अपनी एक फिल्म दिखाने के लिए पूरे परिवार को थियेटर में ले गए थे। जिसके बाद सब लोग जब वे वापस लौटे तो उनके घर में खूब रोना धोना हुआ।

Ranjeet

Credit: Google

दरअसल, रंजीत ने फिल्म में एक विलेन की भूमिका निभाई थी साथ ही इसमें वे एक रेप सीन में भी दिखाई दिए थे।

Ranjeet की माँ ने घर से निकाला

रंजीत की माँ अपने बेटे को ऑनस्क्रीन यह सब करता देखकर बेहाल हो गई थी और उन्होंने रंजीत से यहां से तक कह दिया था कि, ‘क्या लड़कियों की इज्जत लूटना और कपड़े फाड़ना ही तुम्हारा काम है ? निकल जाओ मेरे घर से’।

Ranjeet

Credit: Google

बहरहाल, रंजीत को घरवालों को यह समझाने में काफी समय लगा। कि यह सबकुछ मैं नहीं करता फिल्म में ही ऐसा होता है ये सिर्फ उसका हिस्सा है या ये सब काल्पनिक और इसका असल जिंदगी से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि अपने समय के विलेन का रोल अगर किसी ने बखूबी निभाया है तो वो है रंजीत उर्फ गोपाल बेदी।

Also Read: Alia Bhatt Adds Her Name in the list of Influential International Women of 2023

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp