Health

Shivratri Special: Mahashivratri व्रत में बनाएं ये आसान और झटपट फलाहारी व्यंजन

Mahashivratri व्रत में बनाएं ये आसान और झटपट फलाहारी व्यंजन

हिन्दु धर्म की अगर बात करे तो यहाँ हर त्योहार बढ़ी ही धूमधाम और शिद्दत से बनाया जाता है। भारत में अलग-अलग त्यौहारों को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है, हिन्दू पर्व में Mahashivratri का पर्व भक्तों के लिए बहुत ही अहम है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर घर अथवा मंदिरों में शिवलिंग की पूजा की जाती है, शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है, तथा शिव को भोग अर्पित किया जाता है। अधिकतर स्थानों पर भक्तों द्वारा Mahashivratri व्रत भी रखा जाता है जिसकी अलग महिमा है।

Mahashivratri व्रत (Fast) में बनाए ये फलहारी व्यंजन (recipe)

महाशिवरात्रि के दौरान रखा जाने वाला व्रत (Fast) को अत्यधिक फलदायक माना जाता है। इस व्रत में फलहर किया जा सकता है। लेकिन कुछ भक्तों द्वारा निर्जल व्रत को भी रखा जाता है। इस दौरान आप अपने आहार में हेल्दी चीजों को शामिल कर सकते हैं, जिससे आप दिनभर एनर्जेटिक रह सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे आहार के बारे में

1. साबूदाने की खिचड़ी

Mahashivratri व्रत में बनाएं ये आसान और झटपट फलाहारी व्यंजन

Credit: Google

साबूदाने की खिचड़ी कुछ अक्सर हर व्रत में खाया जाता है। Mahashivratri के व्रत के मौके पर इसकी खिचड़ी खाई जा सकती है। साबूदाने की खिचड़ी एक मराठी भोजन है जिसे आलू, मूँगफली और साबूदाने के साथ बनाया जाता है।

2. केले की चाट

Mahashivratri व्रत में बनाएं ये आसान और झटपट फलाहारी व्यंजन

Credit: Google

Mahashivratri के दौरान किये जाने वाले फलाहार में आप केले की स्वादिष्ट चाट भी बना सकते हैं। इसे कटे हुए केलों में सेंधा नमक, काली मिर्च व नींबू का रस मिलाकर बनाया जाता है।

3. आलू के फलाहारी पकौड़े

Mahashivratri व्रत में बनाएं ये आसान और झटपट फलाहारी व्यंजन

Credit: Google

Mahashivratri व्रत के दौरान किये जाने वाले फलाहार में आलू के स्वादिष्ट पकौड़े खूब खाये जाते हैं। इन्हें आलू, कुट्टू के आटे, हरी मिर्च, सेंधा नमक, व काली मिर्च से तैयार कर तेल में तला जाता है, और फिर हरी मिर्च की चटनी के साथ परोसा जाता है।

4. सिंघाड़े का शीरा/हलवा

Mahashivratri व्रत में बनाएं ये आसान और झटपट फलाहारी व्यंजन

Credit: Google

व्रत के फलाहार में गेहूं का आटा नही खाया जा सकता, इसलिए चीनी, घी और सिंघाडे का आटा मिलाकर आप मीठे के लिए सिंघाड़े का स्वादिष्ट हलवा बना सकते हैं। व्रत में आप सिंघाड़े के पकोड़ों का भी सेवन कर सकते है। सिंघाड़े के आटे में कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जिससे इसका सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं।

5. काजू चिक्की

Mahashivratri व्रत में बनाएं ये आसान और झटपट फलाहारी व्यंजन

Google: Credit

व्रत में आप काजू से बनी चिक्की का भी सेवन कर सकते है। व्रत में हल्की भूख के लिए काजू चिक्की एक बेस्ट ऑप्शन है। काजू में कई जरूरी पोषक तत्व जैसे- फाइबर, प्रोटीन से भरपूर होता है, जो आपके हार्ट हेल्थ के लिए जरूरी है। इसके साथ ही इसके सेवन से आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ रह सकता है।

यह भी पढ़े: Calcium Deficiency: इन चीजों में भरपूर होता है कैल्शियम, इस्तेमाल से हड्डियां होंगी मजबूत

6. लौकी की बर्फी

Mahashivratri व्रत में बनाएं ये आसान और झटपट फलाहारी व्यंजन

Credit:Google

Mahashivratri के मौके पर आप अगर फास्ट कर रहे हैं, तो लौकी की बर्फी खाएं। लौकी की बर्फी आपको दिनभर एनर्जेटिक रखता है। साथ ही आपको बार-बार भूख भी नहीं लगती है। ऐसे में फास्ट करना आसान हो जाता है। वहीं, आप लौकी की बर्फी का भोग भी लगा सकते हैं।

इन सभी पारंपरिक व्यंजनों को आप अपने घर में बना कर अपने परिवारजनों को खिला सकते है। शिवरात्रि पर किए जाने फलहार के लिए आप आलू की चाट, फलहारी आलू पेटिस, सेब बर्फी, फलहारी डोसा आदि का भी सेवन कर सकते है।

यह भी पढ़े: 10 foods to Avoid to Boost Your Immune System

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp