Top News

कंपनी जंगल नष्ट करने सुविधाएं देगी, मैं जंगल बचाने आजीवन सुविधाएं देता रहूंगा : संत भैया जी सरकार

बक्सवाहा के जंगलों में 2 लाख 15 हजार से ज्यादा पेड़ कटने की जानकारी सामने आते ही नर्मदा मिशन (Narmada Mission) के संस्थापक भैया जी महराज इन जंगलों को बचाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर भैया जी सरकार (Bhaiya Ji Sarkar) खनन से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले गांव सगोरिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर अपनी बात को सबके सामने मुखरता से दोहराया।

गौरतलब है कि भैया जी सरकार जंगल के नष्ट होने की जानकारी सामने आने के बाद से ही बक्सवाहा को बचाने में जुटे हुए हैं। 5 जून से पहले भी वे एक बार बक्सवाहा के ग्राम सगोरिया का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध स्वरूप भैया जी को काले झंडे भी दिखाए थे।

सगोरिया पहुंच वृक्षों को भैया जी ने बांधे रक्षासूत्र : 
5 जून को सगोरिया पहुंचे भैया जी सरकार ने एक बार फिर लोगों के बीच बैठकर उन्हें पास के फायदे और दूर के नुकसान के बारे में समझाया। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कुछ लोगों ने आकर फिर से नारेबाजी की। हालांकि भैया जी अंत तक लोगों के बीच मौजूद रहे और इस दौरान उन्होंने जंगल में जाकर वृक्षों को रक्षा सूत्र भी बांधे 


इस दौरान StackUmbrella ने पर्यावरण के मुद्दे पर उनसे विशेष बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे एक तरफ मध्य प्रदेश सहित पूरी दुनिया में इस जंगल के काटे जाने का विरोध हो रहा है। वहीं कुछ लोग पूंजीपतियों के बहकावे में आकर अपने और कंपनी के फायदे को आगे रखकर इस जंगल को नष्ट कर रहे हैं। इस जंगल को नष्ट करना एक आत्मघाती कदम सिद्ध होगा।   

यह भी पढ़ें : बक्सवाहा जंगल बचाओ अभियान : ऑक्सीजन को तरस रहे देश में सवा दो लाख पेड़ काटे जाने की तैयारी

जंगल को बचाएं, हम देंगे रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं : 
सरकार बताते हैं कि इन जंगलों से ही सभी प्राणियों का जीवन जुड़ा हुआ है। मुट्‌ठी भर लोग कंपनी और स्वयं को फायदा पहुंचाने के एवज में ग्रामीणों को भ्रमित कर जंगल नष्ट करवाना चाहते हैं। यदि ये लोग जंगल नष्ट करके रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं देने की बात कह रहे हैं और इस क्षेत्र को विकसित करने की बात कह रहे हैं। 


हम पेड़ों को जिंदा रखने के एवज में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं आजीवन देने को तैयार हैं। साथ ही खनन से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले ग्राम सगोरिया का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है और यहां का हर एक परिवार हमारा अपना परिवार है। 

कंपनी कुछ समय साथ देगी हमारा साथ आजीवन रहेगा : 
भैया जी सरकार बताते हैं कि कंपनी कुछ समय के लिए ग्राम वासियों को सुविधाएं देगी। काम पूरा होते ही वो यहां से वापिस चली जाएगी और सब लोगों को भूल जाएगी। लेकिन मैं वचन देता हूं कि मेरा साथ ग्रामीणों के साथ आजीवन रहेगा। वे बताते हैं कि समझाइश के बाद कई ग्रामीण वनों को बचाने का संकल्प ले चुके हैं।

वर्तमान में वे जंगलों को बचाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। इसके तैयार होते ही वे फिर बक्सवाहा का रुख करेंगे। 

यह भी पढ़ें : 15 गांवों के लोग ही खनन के पक्ष में, इन्हें ढाल बनाकर आम लोगों की आवाज दबा रहा शासन 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp