Top News

5G विवाद: 20 लाख फाइन लगने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने शेयर किया नया वीडियो-

5G विवाद: अभिनेत्री जूही चावला ने कोर्ट द्वारा उनकी याचिका खारिज होने और 20 लाख का फाइन लगने के बाद एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्‍होनें बताया कि क्‍यों उन्‍होनें 5 वायरलेस नेटवर्क के खिलाफ आवाज उठाई। उन्‍होनें अपने नये वीडियो में कहा कि हम 5 के विरोध में नहीं है बल्कि हम इसका स्‍वागत करते हैं। बस हम इतना पूछ रहे हैं कि अधिकारी 5G को सुरक्षित प्रमाणित करें।

हम कह रहे हैं कि कृपया प्रमाणित करें, कृपया इस पर अपने अध्ययन और शोध को सार्वजनिक करें ताकि हमारा डर दूर हो जाए। ताकि हम सब चैन की नींद सो सकें। हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि यह बच्चों के लिए, गर्भवती महिलाओं के लिए, अजन्मे बच्चों के लिए, बूढ़े लोगों के लिए, कमजोर लोगों के लिए, वनस्पतियों, जीवों के लिए सुरक्षित है … बस यही हम पूछ रहे हैं।”

यह भी जरूर पढ़ें- वीडियो: बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने 5G नेटवर्क को लेकर तोड़ी चुप्‍पी, शेयर किया वीडियो-

कोर्ट रिजक्‍ट कर चुका है याचिका-

अभिनेत्री जूही चावला भारत में 5G नेटवर्क आने की खबर के तुरंत बाद से ही इस पर विरोध जताती आ रही हैं, इसके नकारात्‍मक प्रभाव को लेकर वह दिल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका दायर भी करा चुकी हैं कि 5G नेटवर्क पर अभी शोध की आवयश्‍कता है, लेकिन कोर्ट उनकी यादिका खारिज कर चुका है, इसका अलावा कोर्ट उनपर 20 लाख रूपये का फाइन लगा चुका है। कोर्ट ने कहा कि जूही ऐसा सिर्फ पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं।

यह भी जरूर पढ़ें- 5G के साथ आयेगें कई खतरे , पक्षियों के साथ इंसान भी आ सकते हैं चपेट में-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp