GST Council Meeting: GST Council की बैठक आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में की जा रही हैं। GST Council की 2 दिवसीय बैठक आज चंडीगढ़ में हो रही हैं. बैठक सुबह 11 बजे से शुरू हो गई हैं। इस बैठक के अंदर कुछ आइटम्स पर GST अपनी दरों को घटा सकता हैं, तो कई सामानों की दरे भी बढ़ सकती हैं। यह बात आम आदमी के लिए खराब साबित हो सकती हैं। लेकिन एग्जंप्शन लिस्ट से कई सामानों को मँहगे होने के कारण बाहर भी किया जा सकता हैं।

credit: google.com
ये भी पढ़े: Bilkis Bano Case: सुप्रीम कोर्ट करेगी केस की सुनवाई, गुजरात सरकार ने सोमवार को SC में दिया हलखनामा
ये प्रोडक्टस हो सकते हैं, सस्ते
GST Council की बैठक में आज कई प्रोडक्टों के दामों को कम किया जा सकता हैं. उन प्रोडक्टस में जैसे सर्जरी के आइटम्स (Ostomy) मेडिकल, सर्जरी उपकरण और इम्प्लांट आइटम्स के दाम घट सकते हैं. इसके साथ ही,आर्म्ड फोर्सेस, नापा स्टोन/ टाइल्स, दाल मिलों के बाइप्रोडक्ट्स के लिए डिफेंस इम्पोर्ट, सीवेज ट्रीटेड वाटर, EV, रोपवे सर्विसेज सस्ते हो सकती हैं. इसी तरह की कई सारी राहतें GST Council की बैठक में मिलने की आशा हैं।
इन प्रोडक्टस के बड़ सकते हैं दाम,

credit: google.com
GST Council इन चीजों पर एग्जंप्शन (छूट दरो) को खत्म कर सकती है. इनमें खाने के सामान जैसे मछली औऱ मीट, विदेशी सब्जी, दही, लस्सी, छाछ, पनीर, नैचुरल हनी,यहां तक कि जौ, बाजरा, गुड़, मुरमुरे, मक्के का आटा, सूखा धान, कच्चे कॉफी बीन,, गेहूं के ब्रान, तेल भी शामिल हैं. इसके साथ ही 1000 रूपए से कम रेंट वाले होटल पर 12 प्रतिशत GST लग सकती है. इसके अलावा 5,000 रु. से ज्यादा वाले हॉस्पिटल रूम पर 5 प्रतिशत GST लग सकती है. इसी तरह बहुत सारी चीजों को भी एग्जम्प्टेड लिस्ट से बाहर किया गया है.

credit: google.com
Also Read: 10 Dreamy Destinations to visit in Australia