Top News

पाकिस्तान के सिंध प्रांत मैं 60 हिन्दू लड़कियों के धर्मांतरण के विरोध में इमरान खान का पुतला फूंका, भिजवाईं चूड़ियां  

पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में 60 हिन्दू लड़कियों को धर्मांतरण करवाने के मामले में मंगलवार को सिंधु सेना ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर इमरान खान का पुतला फूंका। साथ ही रोष स्वरूप इमरान खान को पहनने के लिए चूड़ियां भिजवाईं।

इस अवसर पर सिन्धु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा पाकिस्तान में लगातार हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचारों से देशभर में हिंदू समाज में नाराजगी और रोष है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्रालय और यूएन महासचिव से पाकिस्तान में लगातार हो रहे धर्मांतरण के मुद्दे पर तुरंत हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग करते हैं।

इस अवसर पर शहीद बीरबल ढालिया जन कल्याण परिषद के संयोजक भगवानदास ढालिया,अनिल ठारवानी, राकेश कृपलानी, कैलाश हिरवे, नरेंद्र सिंह ठाकुर, महेंद्र कटकोले, यतीन मकवाना, योगेश मालानी, अजय प्रजापति , प्रकाश बाघमारे, विशाल मनवानी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने 6 पाकिस्तानी नागरिकों को सौंपे भारत की नागरिकता के प्रमाण पत्र

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp