Top News

मैनिट के सफाई कर्मचारियों ने काम न मिलने पर किया रक्तदान     

मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के सफाई कर्मियों को काम दिलाने के समर्थन में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवी शरद सिंह कुमरे ने बताया कि मैनिट में सफाई कर्मी लंबे समय से काम की मांग कर रहे हैं। लेकिन काम न मिलने की एवज में वे गांधीवादी तरीके से अपनी बात मैनिट प्रशासन के सामने रखी।

सफाई कर्मियों ने इस मौके पर बताया कि उन्हें 1 माह से अधिक दिनों से काम नहीं दिया गया है। काम न मिलने से परेशान कर्मचारियों ने मानव अधिकार आयोग को पत्र लिखकर काम दिलवाने की गुहार लगाई है अथवा काम न मिलने की एवज में इच्छा मृत्यु की मांग की है। 

 
साथ ही मैनिट में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली के तारों के ऊपर गिरने की संभावना वाले बरगद की पेड़ों की शाखाओं को भी काटा। इस मौके पर वहां मौजूद शरद सिंह कुमरे और सफाई कर्मचारियों ने बरगद की शाखाओं को अन्य स्थानों पर रोपा। इस दौरान पर्यावरण बचाओ अभियान और बकस्वाहा जंगल बचाओ आंदोलन के महत्वपूर्ण साथी अशोक चौरसिया की जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे किए गए।

यह भी पढ़ें : बक्सवाहा के जंगल बचाने रक्तदान, उपवास और पौधरोपण के साथ हरित सत्याग्रह का छतरपुर में आगाज

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp