Trending

Crime News: पुलिसकर्मी ने रेप पीड़िता की लूटी इज्जत, हस्ताक्षर के बहाने ले गया था OYO होटल! जांच में जुटी पुलिस!

Crime News

Crime News: हरियाणा के पलवल में एक बेहद शर्मसार करने वाला मामले सामने आया है। सोचिए यदि रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा। जिस पुलिस वाले पर दुष्कर्म पीडिता को न्याय दिलाने का कर्तव्य था, उसी ने उसकी आबरू लूट ली। पलवल में गैंगरेप से पीड़ित लड़की ने अब पुलिस के एक ASI पर रेप करने का आरोप लगा दिया है।

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस वाला जांच के बहाने उसे घर से बुला लेता था और oyo होटल में ले जाकर रेप करता था। इतना ही नहीं विरोध करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देता था।

राजीनामा का प्रेशर डाला

पुलिसकर्मी ने किशोरी पर गैंगरेप के मामले में राजीनामा करने को लेकर प्रेशर भी डाला था। अब महिला थाने में पीडि़त ने ASI के विरुध्द दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है, मामले की जांच हो रही है।

घटना के बारे में पलवल एसपी राजेश दुग्गल का कहना है कि होडल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 15 साल की नाबालिग ने मामला दर्ज कराया है। (Crime News)

Crime News

Credit- Google

लड़की का आरोप है कि साल 2022 में उसने महिला थाने में अपहरण कर रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसकी जांच ASI सुशीला और ASI हंसराज कर रहे थे। (Crime News)

हस्ताक्षर के बहाने OYO में रेप

दोनों पीड़िता को जांच के लिए बाल कल्याण समिति और जिला नागरिक अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर गए और कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया था। (Crime News)

एसपी ने बताया कि यहां से ASi हंसराज ने पीड़िता को हस्ताक्षर कराने के बहाने अपने साथ ओयो होटल में ले गया और पीड़ित लड़की से दुषकर्म किया। (Crime News)

Crime News

जब लड़की ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा उसने गैंगरेप के आरोपियों के साथ मिलकर पीड़िता पर राजीनामे के लिए दबाव भी बनाया। (Crime News)

Also Read: Accenture announces culling up to 19,000 jobs on gloomy outlook

आधिकारी ने दिलाया भरोसा

जब पीड़िता ने पूरी बात अपनी मां को बताई, तब दोनों ने डीएसपी और पलवल एसपी से मामले की शिकायत की। इस मामले में महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। (Crime News)

Crime News

Credit- Google

एसपी के अनुसार मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच में यदि कोई दोषी पाया गया,तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।

Also Read: Rahul Gandhi Latest News: क्या सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी जाएंगे जेल, चुनाव लड़ेंगे? सभी सवालों के जवाब।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp