Top News

कोरोना संक्रमण: क्या फिर से लॉकडाउन लग सकता है? संक्रमण के बढ़ते मामले अब डराने लगे है..

Corona Infection

Corona Infection: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। देशभर में Corona मामलों में लगातार तेजी, अब सभी को डराने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 10,158 नए मामले सामने आए है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या भी अब बढ़कर 44,998 हो गई है।

Corona Infection से मरने वालों की संख्या

भारत में बुधवार को Corona Infection के 7,830 मामले दर्ज किए गए थे। दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.02 प्रतिशत थी। सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का 0.10 प्रतिशत हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, COVID-19(Corona Infection) रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण के मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। वही बता दे कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है।

ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट ‘XBB.1.16’

Corona Infection

Credit; google

देश में लगभग डेढ़ साल के बाद कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा मात्र एक दिन में 10 हजार के पार चला गया है। मंत्रालय के अनुसार, देशभर में बीते 24 घंटों में 10,158 नए Corona Infection मामले सामने आए हैं। बीते दिन यह आंकड़ा 7,830 का था।

सूत्रों ने मुताबिक भारत में COVID 19 खत्म होने की दिशा की ओर बढ़ रहा है। अगले 10 दिनों तक COVID बढ़ेगा लेकिन मामले कम होने लगेंगे। भले ही मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में कम ही लोग भर्ती हो रहे हैं। मामलों में मौजूदा वृद्धि XBB.1.16 वैरिएंट के कारण है जो ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है।

Corona Infection: डराने वाली बात

Corona Infection

Credit; google

देश में Corona virus से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई है। हाल ही में दर्ज हुई मौतों में महाराष्ट्र से 9, गुजरात से 2 और दिल्ली, केरल, राजस्थान और तमिलनाडु से 1-1 और केरल से 4 लोग शामिल हैं।

बुधवार को रिपोर्ट की गई 10,158 मौतें पिछले 230 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। पिछले साल 26 अगस्त को कुल 10,256 मामले दर्ज किए गए थे।

अगर बात करें बीते कुछ दिनों की तो भारत में कोरोना का ग्राफ बढ़ा है। बता दें कि 9 अप्रैल को देश में कोरोना के 5357 आंकड़े थे। वहीं, 10 अप्रैल को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई और कोरोना के 5880 नए मामले दर्ज किए गए।

रिपोर्ट के अनुसार 11 अप्रैल को Covid-19 के 5676 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। इसके बाद 12 अप्रैल को देश में कोरोना के 7830 नए मामले दर्ज हुए। 13 अप्रैल को एक बार फिर से कोरोना के मामलों में भारी बढ़त हुई है जहां देश में कोरोना के 10158 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।

अन्य राज्यों में कोरोना के घटते-बढ़ते आंकड़े

Corona Infection

Credit: google

Corona Infection: हिमाचल प्रदेश में संक्रमण से एक्टिव मरीजों की संख्या 1,926 पहुंच गई है। इसके अलावा प्रदेश में बुधवार को 378 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

वही उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 446 नए मामले सामने आए हैं, सबसे ज्यादा 97 नए मरीज लखनऊ में मिले हैं, गौतमबुद्ध नगर में 69 मरीज, गाजियाबाद में 50, मेरठ में 18, बिजनौर में 16, आगरा में 14, बुलंदशहर में 12 ,वाराणसी में 11 और झांसी में 10 नए रोगी मिले हैं। वहीं 149 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब एक्टिव केस बढ़कर 1,791 हो गए हैं।

वही दूसरी तरफ— Bhatinda Army Station से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य आये सामने, हत्या के पीछे अंदर का ही कोई व्यक्ति हो सकता है शामिल

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp