Top News

बावड़िया कलां क्षेत्र में अमेरिका जैसी सीसी रोड डंपर के वजन से धंसी, सड़क की गुणवत्ता को लेकर लाेगों ने उठाए सवाल 

सीएम शिवराज भले ही भोपाल की सड़कों को अमेरिका जैसी बनाने की बात कहते रहे हों, लेकिन शिवराज सरकार में निर्माण एजेंसियों में भ्रष्टाचार का घुन लग गया है। यही कारण है कि सीएम की नाराजगी के बाद भी भोपाल की सड़कों की दशा सुधर नहीं रही है। इतना ही नहीं जो सड़के हाल ही में बनाई गई हैं। वो भी भारी वाहनों के वजन से धंस रही हैं, जिससे आम लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है। 

बावड़िया कलां क्षेत्र में धंसा सीसी रोड : 
दरअसल शुक्रवार सुबह नए भोपाल के बावड़िया कलां क्षेत्र में एक डंपर सीसी रोड में धंस गया। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हादसा हुआ वह एक रिहायशी इलाका है। पास में ही एक कॉलोनी है यदि डंपर थोड़ा सा और सड़क किनारे पलटता तो पास की कॉलोनी की बाउंड्री वॉल भी डेमेज हो सकती है। ऐसे में यदि कोई बच्चा डंपर की चपेट में आ जाता तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता। 


सलैया रोड पर यह सड़क सागर पब्लिक स्कूल हाेते हुए मिसरोद की तरफ जाती है। ऐसे में डंपर यदि किसी वाहन पर पलटता तो कई लोगों की जान पर बन आती। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ पास में एक ऑटो चालक भी खड़ा हुआ था। जो डंपर की चपेट में आने से बाल बाल बचा। 

कुछ ही दिन पहले सीएम जता चुके हैं नाराजगी : 
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल की खराब सड़कों को लेकर हुई एक बैठक में कड़ी नाराजगी जता चुके हैं और इस दौरान सीएम ने तत्काल ही निर्माण एजेंसी राजधानी परियोजना प्रशासन को खत्म करने की बात तक कह दी, लेकिन सीएम शिवराज अब तक इस बात को समझ नहीं सके हैं कि खराबी सीपीए में नहीं बल्कि हर निर्माण एजेंसी में बैठे जवाबदारों के अंदर है। 


इन विभागों में हर जगह भ्रष्टाचार का घुन लगा हुआ है, जिसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ता है और जब तक सीएम इस घुन को ही खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएंगे। तब तक भोपाल और पूरे मप्र में अमेरिका जैसी शानदार सड़कें ऐसे ही धंसती रहेंगी। 

यह भी पढ़ें : देश विरोधी नारे लगाने वालाें काे विधायक रामेश्वर शर्मा की दो टूक, जो देश विरोधी नारे लगाएगा उसे कुचल दिया जाएगा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp