Top News

जानिए क्‍यों बना होता है भारतीय रेल के आखिरी डिब्‍बे के पीछे क्रॉस का साइन

हमारे देश में रहने वाले लगभग सभी लोगों ने भारतीय रेल में सफर किया होगा, इसी के साथ सभी रेल यात्रियों ने भारतीय रेलवे की सभी ट्रेनों के पीछे X का निशान भी जरूर देखा होगा। लेकिन क्‍या आपने  कभी सोचा है कि भारतीय रेल्‍वे की सभी ट्रेनों के पीछे ये (X) क्रॉस का निशान क्‍यों होता है अगर सोचा है तो हम यहां आपके इसी सवाल का जबाव लेकर आए हैं।

दरहसल भारतीय रेल पर बने सभी रेल्‍वे अधिकारियों को समक्षने के लिए बने होते हैं। क्रॉस का निशान भी उनके से एक है जो रेल अधिकारियों के ये बताता है कि ट्रेन पूरी तरह से गुजर चुकी है और कोई कोच छूटा नहीं है।

ट्रेन के पिछले हिस्से में X का निशान देखने पर रेलवे अधिकारियों को इस बात की पुष्टि हो जाती है कि ट्रेन पूरी तरह से गुजर चुकी है और कोई कोच छूटा नहीं है। अगर ट्रेन के अंतिम कोच में X चिन्ह नहीं है, तो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रेन के लिए यह एक आपातकालीन स्थिति है जो कुछ लापता कोचों के साथ चल रही है। इसके अलावा सभी स्‍टेशनों पर रेलवे कर्मचारी इस क्रॉस के निशान को देखकर ही ट्रेन की चैकिंग करते हैं और ट्रैन को आगे जाने के लिए हरी झंडी दिखाते हैं।

दिन के समय “X” अक्षर का प्रयोग किया जाता है। रात के समय इसी संकेत को समक्षने के लिए एलईडी लैंप लगा होता है जो झपकाता रहता है और इस बात की पुष्टि करता है ट्रैन सही सलामत गुजरने के लिए तैयार है। अगर रात में ये लैंप नहीं जलता है तो यह रेलवे अधिकारियों को सतर्क रहने और दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत होती है।

इतना ही नहीं ट्रैन की आखिरी कोच पर एक काले या लाल बोर्ड पर पीले या सफेद कलर से ‘LV’ लिखा हुआ होता है जिसका अर्थ होता है “Last vehicle”  यानि ट्रैन का अंतिम कोच।

उम्‍मीद है भारतीय रेल के बारे में ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी ऐसी ही और अधिक रोमांचक खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।

यह भी जरूर पढें- International Dog Day 2021: यहां देखें दुनिया के 10 सबसे महंगी नस्‍ल के कुत्‍ते

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp