Top News

2023 विधानसभा चुनाव : कांग्रेस को सत्ता पर काबिज करवाने कमलनाथ की “आग के दरिया” में डुबकी लगाने की तैयारी 

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की दिल्ली दरबार में बढ़ी सक्रियता से यह बात साफ नजर आने लगी है कि वे 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से तैयारी करने में जुट गए हैं। पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के बीच हुई मुलाकातों से दोनों की तकरार की खबरों वाले भ्रम टूटते दिखे। 

दरअसल कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पसंद नहीं करते हैं। लेकिन पिछले एक माह में हुई दो बार की मुलाकात ने इस भ्रम को तोड़ दिया है। 

देश से लेकर प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा : 
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश की राजनीति के कई मसलों पर विचार विमर्श हुआ। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने इस बार की खींचतान से सबक लेते हुए 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दी है। मिशन 2023 पूरी तरह से सक्सेस हो इसको लेकर लगातार मंथन किया जा रहा है। इससे एक बात तो तय है कि आने वाले समय में हमें प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।


वहीं पिछले दिनों हुई राहुल गांधी और कमलनाथ की मुलाकात के बाद इस बात को भी हवा दी जा रही है कि अगले विधानसभा चुनाव एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अगुवाई में ही संपन्न होंगे। साथ ही इस बात को हवा देने वाले नेता चाहते हैं कि कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा भी दे दें और वे पूर्णकालिक रूप से संगठन को मजबूती देने का काम करें।

2023 से पहले बड़ी भूमिका में नजर आ सकते हैं कमलनाथ : 
कमलनाथ खेमे के कई नेताओं की मानें तो 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस फिर से प्रदेश की सत्ता में काबिज होगी। चुनावों को देखते हुए कमलनाथ अभी से नई टीम बनाने की कवायद में जुट गए हैं। वहीं आने वाले समय में प्रदेश कांग्रेस के संगठन में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इसे लेकर कमलनाथ की प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से काफी समय से बातचीत भी चल रही है। 

पार्टी के सूत्रों की मानें तो कमलनाथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक नई टीम बनाना चाहते हैं। इसे लेकर पूर्व सीएम कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से भी मुलाकात कर चुके हैं। माना जा रहा है कि संगठन में बदलाव के बाद पार्टी कमलनाथ को किसी बड़ी जिम्मेदारी का भार भी सौंप सकती है। हालांकि पार्टी ने इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

आगे आग का दरिया और डूब कर जाना है :
हालांकि 2023 विधानसभा चुनाव तक की रहा आसान नहीं होगी। भले ही कांग्रेस के वरिष्ठ जन इस बात को मानें कि 2023 में प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की वापसी होगी, लेकिन इससे पहले नाथ को खंडवा लोक सभा और तीन विधानसभा के उपचुनाव में अपने चुनावी प्रबंधन की ताकत दिखानी होगी। दरअसल नाथ के लिए आगे आग का दरिया है और जिसमें डूब कर ही उन्हें पार जाना होगा।

इसके साथ ही आगे उन्हें एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत पर अमल करते हुए नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा भी देना होगा, लेकिन इसी नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए कमलनाथ खेमें में ही शह और मात का खेल जारी है। 
सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ लंबे समय नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए फील्डिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के दो दिग्गजों दिग्विजय और कमलनाथ में पद को लेकर शह और मात का खेल जारी  

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp