Top News

BBC Documentary-India: द मोदी क्वेश्चन’ (India: The Modi Question)

BBC Documentary

BBC Documentary: गुजरात दंगों पर आधारित BBC की डॉक्यूमेंट्री (India: The Modi Question) विवादों में घिर गई है इसमे गुजरात दंगों को लेकर मोदी पर सवाल खड़े किए गए है। गुजरात दंगों को 20 साल बीत चुके है। इन दंगों मे मोदी सहित 63 अन्य लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने क्लीन चिट दी थी।

BBC Documentary

BBC ने मोदी को लेकर बनाई गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री की रिलीज पर भारत सरकार ने सवाल खड़े किए गए हैं और इसे एक प्रोपेगेंडा करार दिया है। BBC ने गुजरात दंगों पर बनाई डॉक्यूमेंट्री 17 जनवरी को रिलीज की गई थी जिसमे मोदी जी का भी दंगों मे शामिल होना बताया गया है। यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर उनकी कुछ वीडियोज़ का viral होना मोदी की छवि को खराब कर रहा है इस कारण सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फैसला किया है कि BBC की डॉक्यूमेंट्री(BBC Documentary) को हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस Youtube, Twitter से हटा दिया जाए।

*IT rules 221के तहत लिया हुआ emergency फैसला:

BBC Documentary

IT rules 221के तहत लिया हुआ emergency फैसला

IT rules 221के तहत लिया हुआ emergency फैसला है जो मोदी की छवि के साथ साथ दो देशों के संबंधों को भी खराब करता है। क्या मोदी को दंगों को लेकर फसाया जा रहा है? क्या वाकई में डॉक्यूमेंट्री के जरिए कोई propaganda फैलाया जा रहा है। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री-इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ के बारे गुजरात के लोग क्या सोचते हैं। ऐसे में जब गुजरात में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सबसे बड़ी जीत हासिल की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां तक कहा कि गुजरात ने जातिवाद को तोड़ने की शुरुआत की है। जब कुछ मीडिया के लोगों ने गुजरात के लोगों से इस पर बात की तो उन्होंने इसको जालसाजी और गैरजरूरी propaganda करार दिया।

Also read: Delhi Metro Free Travel: दिल्ली मेट्रो यात्रियों को गणतंत्र दिवस पर फ्री यात्रा

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp