Top News

Delhi Metro Free Travel: दिल्ली मेट्रो यात्रियों को गणतंत्र दिवस पर फ्री यात्रा का मौका, पढ़ें पूरी खबर

Delhi Metro Free Travel

Delhi Metro Free Travel: दिल्ली में रहने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। यहां पर 74वां गणतंत्र दिवस के मौके पर यात्रियों को दिल्ली मेट्रो में मुफ्त में सफर करने का अवसर मिलेगा।

डीएमआरसी का बयान आया सामने

Delhi Metro Free Travel

डीएमआरसी (DMRC) का कहना है कि, जो यात्री उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन (Central Secretariat Metro Station) से मेट्रो लेकर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम वाली जगह जा रहे हैं, उनका टिकट नहीं लगेगा। गणतंत्र दिवस (Republic day) समारोह में ई-टिकट वाले लोग और आमंत्रित हुए लोग दो मेट्रो पर मुफ्त सवारी कर सकेंगे। बताया गया है कि, नोएडा मेट्रो (Noida Metro) यात्रियों को नोएडा मेट्रो के 4 साल पूरे होने पर फ्री मेट्रो कार्ड (Free Metro Card) देने जा रही है।

free metro card

इसका फायदा एनएमआरसी पुराने मुसाफिरों के अलावा नए ग्राहकों को भी मिलेगा। बताया जा रहा है कि, इस कार्ड को पाने के लिए (Noida Metro Rail Corporation) नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 10 दिन के लिए 26 जनवरी से कैंप लगेगा। उसमें लोगों को फ्री स्मार्ट मेट्रो कार्ड (free smart metro card) बांटे जाएंगे। इस स्कीम के तहत नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को फ्री कार्ड मिल जाएगा। यह कार्ड एसबीआई (SBI) की ओर से डिजाइन किया गया है।

ऐसे ले सकते हैं कार्ड का लाभ(Delhi Metro Free Travel)

Delhi Metro Free Travel

बता दें कि आप भी मुफ्त में मिल रहे मेट्रो कार्ड का फायदा उठा सकते हैं, इसके लिए आपको नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर जाना होगा। एनएमआरसी(NMRC) के मुताबिक, नई सुविधा के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए यह किया जा रहा है। इसके लिए आपके कार्ड में मिनिमम बैलेंस होना जरूरी है। पहले यह लिमिट 10 रुपए थी, जिसे अब बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया गया है। अगर आपके कार्ड में 50 रुपए हैं, तो आपको एंट्री नहीं मिलेगी।

Also Read: PM Modi के Mumbai दौरे से पहले, ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर दिया विवरण

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp