Top News

Atique Ahmed का बड़ा बयान, सुनकर चौंक गए लोग..

Atique Ahmed

Atique Ahmed: वापस साबरमती जेल पहुंचने के बाद, जब जेल में आजीवन कारावास संबंधी प्रपत्र जमा किए जा रहे थे उस वक्त अतीक बाहर वज्र वाहन में बैठा था।

इसी दौरान मीडिया ने अतीक से उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े सवाल पूछें, सवालों का जवाब देते हुए Atique Ahmed ने कहा कि असद के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। पत्रकारों ने उससे उमेश पाल हत्याकांड में असद की भूमिका पर सवाल पूछा था।

आपको बता दें कि उमेश पाल अपहरण कांड में एमपीएमएलए कोर्ट में पेशी के बाद माफिया अतीक अहमद बुधवार को रात आठ बजकर 25 मिनट पर साबरमती जेल पहुंचा दिया गया।

Atique Ahmed

Credit: google

उसकी मेडिकल जांच कराई गई। फिलहाल अतीक को उसी बैरक में रखा गया है, जहां से उसे लाया गया था। लेकिन अब सज़ा के हिसाब से उसकी बैरक भी बदली जाएगी।

अतीक को छोड़कर पुलिस की टीम रात में प्रयागराज के लिए वापस चल दी। राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के अपहरण केस में मंगलवार को MP/MLA कोर्ट ने अतीक अहमद समेत तीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

Also Read: Rahul Gandhi की सदस्यता जाने पर कांग्रेस सांसद अपना आपा खो बैठे!!

असद के बारे में कोई जानकारी नहीं:

अतीक ने कहा कि उमेश पाल की हत्या के समय वह जेल में था। जेल में न तो मोबाइल का प्रयोग कर सकता था, न ही किसी अन्य चीज़ का। इसलिए वह इस केस के बारे में कुछ नहीं जानता।

Atique Ahmed

Credit: google

मीडिया ने जब उससे कहा कि पुलिस ने उसे उमेश हत्याकांड में आरोपी ठहराया है, तो इस बात पर Atique Ahmed का कहना है, कि पुलिस तो कुछ भी कर सकती है।

मीडिया ने जब अतीक की पत्नी के बारे में पूछा कि आपकी पत्नी पर भी केस चल रहा है। इस बात पर Atique Ahmed ने कहा कि शाइस्ता ने अग्रिम जमानत की अर्जी डाल रखी है।

Atique Ahmed

Credit: google

मीडिया का सवाल Atique Ahmed से यह भी रहा कि साबरमती जेल में उसे काफी सुविधाएं मिलती हैं तो उसने कहा कि उसे कोई सुविधा नहीं मिली है। वह भी आम कैदियों की तरह ही वहां रहता है।

अन्य जानकारी- Atique Ahmed

Atique Ahmed

Credit: google

शाइस्ता और नाबालिग बेटों के मामलों में दाखिल अर्जी पर सुनवाई टल गई है। उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत और उसके दोनों नाबालिग बेटों के मामले में दाखिल अर्जी पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी।

अब यह सुनवाई एक अप्रैल को होगी। बुधवार को अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने की वजह से दोनों ही मामलों में सुनवाई नहीं हो सकी। इस वजह से दोनों में सुनवाई के लिए तिथि आगे बढ़ा दी गई है।

Also Read: Amritpal Singh: अलगाववादी अमृतपाल का सामने आया VIDEO, बोला- पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp