Top News

Amritpal Singh: अलगाववादी अमृतपाल का सामने आया VIDEO, बोला- पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती

stack.jpeg 10

Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक भगोड़े Amritpal Singh की गिरफ्तारी पुलिस और अन्य एजेंसियों के लिए अभी भी पहेली बना हुआ है। Amritpal Singh की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस अलग-अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस बीच Amritpal ने एक वीडियो जारी किया है।

Amritpal Singh: पुलिस की छापेमारी जारी

जानकारी के मुताबिक वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस से जुड़े सूत्रों ने कहा कि अमृतपाल ने यह वीडियो इसलिए जारी किया है क्योंकि वह पंजाब में रहकर ही आत्मसमर्पण करना चाह रहा है। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद पंजाब पुलिस ने सभी संभावित जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

Amritpal Singh

photo: stackumbrella

मेरी गिरफ्तारी ऊपर वाले के हाथ- Amritpal Singh

पुलिस एक्शन के 11 दिन बाद Amritpal Singhका पहला वीडियो संदेश सामने आया है। उसने फेसबुक पर एक वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें अमृतपाल ने कहा कि मैं 18 मार्च के बाद पहली बार रूबरू हो रहा हूं। सरकार अगर गिरफ्तार करना चाहती है तो घर से गिरफ्तार कर सकती थी लेकिन सच्चे पातशाह ने मुश्किल से निकाला है। मेरी गिरफ्तारी ऊपर वाले के हाथ में है।

अमृतपाल ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक है। सरकार ने मजबूर लोगों को जेल में डाला है। प्रशासन ने हमारे साथियों को असम भेजा है। लोगों पर एनएसए लगाया है। पुलिस ने जबरदस्ती की है। यह जुल्म है। इसके खिलाफ आवाज उठाना हमारा कौमी हक है। अमृतपाल ने कहा कि बहुत लंबे समय से हमारी कौम छोटे -मोटे मसलों पर मोर्चा लगा उलझ रही है।

यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: HC ने पंजाब सरकार से पूछा- 80 हजार पुलिसकर्मियों के बावजूद अमृतपाल कैसे हुआ फरार?

अमृतपाल ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाने की अपील भी की। अमृतपाल ने कहा कि सरबत खालसा में देश-विदेश की सिख संगत बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और वहीं पर कौम के मुद्दों पर चर्चा होगी। अमृतपाल ने वीडियो में भड़काने वाली बातें भी कीं।

Amritpal Singh

credit: google

अमृतपाल का नया VIDEO-

अमृतपाल का वीडियो संदेश ताजा है। वीडियो में उसने एक शॉल लपेट रखी है। यह वही शॉल है जो पपलप्रीत सिंह के हाथ में दिखी थी। खास बात यह है कि अमृतपाल के संदेश में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के 24 घंटे के अल्टीमेटम का भी जिक्र है।

दरअसल, जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सोमवार को पंजाब सरकार को 24 घंटे में सभी सिख युवाओं को रिहा करने का अल्टीमेटम दिया था। इस पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने जत्थेदार को राजनीति से दूर रहने की सलाह भी दी थी।

जानिए क्या है सरबत खालसा?

सरबत खालसा में देश-विदेश की सभी सिख संस्थाएं हिस्सा लेती हैं। सभी पदाधिकारियों को निमंत्रण दिया जाता है। इस बैठक में धर्म से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की जाती और उन पर फैसला लिया जाता है। सरबत खालसा का उद्देश्य पूरे सिख समाज को एक साथ एक जगह पर लाना होता है। अमृतपाल ने बैसाखी पर सभी धार्मिक संस्थाओं से यही अपील की है।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Vs Diljit Dosanjh Re-Begins! New Angle in Khalistan Controversy

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp