Top News

Amritpal singh: HC ने पंजाब सरकार से पूछा- 80 हजार पुलिसकर्मियों के बावजूद अमृतपाल कैसे हुआ फरार?

Amritpal Singh

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में पंजाब सरकार ने जानकारी दी है कि ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अभी भी पुलिस की गिरफ्त बाहर है। अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (National Security Act-NSA) लगाया गया है।

‘कई पहलुओं पर कार्रवाई कर रही सरकार’

इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि ‘जब Amritpal singh देश की सुरक्षा के लिए खतरा था, तो अब तक सरकार क्या कर रही थी? वे हथियारों के साथ घूम रहे थे। इतनी पुलिस के होने बावजूद वह फरार होने में कैसे कामयाब हुआ। 80 हजार पुलिस क्या कर रही है, जब देश की सुरक्षा खतरे में है।’ सरकार की तरफ से जवाब दिया गया कि राज्य की कानून-व्यवस्था न बिगड़े इसलिए सरकार कई पहलुओं को देख कर कार्रवाई कर रही है। वहीं, हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई चार दिन के लिए टाल दी है।

full

credit: google

’80 हजार पुलिस के होते हुए कैसे हुआ फरार’

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि जब उसे पता था कि ‘वारिस पंजाब दे’ का मुखिया Amritpal singh देश की सुरक्षा के लिए खतरा था तो उसे पहले क्यों नहीं पकड़ा गया। हाईकोर्ट ने सवाल उठाया कि 80 हजार पुलिस वालों के होते हुए Amritpal singh कैसे फरार होने में कामयाब हो गया। हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 4 दिनों के लिए टाल दिया है।

यह भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge ने PM मोदी से पूछा सवाल: जेपी नड्डा का कंट्रोल रिमोट किसके हाथ?

NSA के तहत ही गिरफ्तार होगा Amritpal

जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान Amritpal singh के माता-पिता भी मौजूद थे। उनकी तरफ से कोई याचिका नहीं थी, इसलिए उन्हें जज ने पीछे बैठने को कहा। हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई के बाद अब जब भी Amritpal singh गिरफ्तार किया जाएगा, उसे NSA के तहत ही गिरफ्तार किया जाएगा।

‘जल्द ही गिरफ्तार होगा Amritpal Singh’

बता दें कि NSA के तहत गिरफ्तार करने के बाद चार या पांच दिन तक कोर्ट में पेश करना जरूरी नहीं होता है। सरकार ने हाईकोर्ट को यह भी बताया है कि Amritpal Singh को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा Amritpal singh के कुछ साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है। उन सभी पर NSA लगाया गया है।

Amritpal Singh

credit: google

‘फर्जी मुठभेड़ में मारा जा सकता है Amritpal’

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को राज्य भर में 34 और गिरफ्तारियां की गईं हैं। जिससे गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 112 हो गई है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया।
इस बीच Amritpal singh के पिता तरसेम सिंह ने आशंका जताई कि उनके बेटे को फर्जी मुठभेड़ में मारा जा सकता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पुलिस ने पीछा कर 78 लोगों को गिरफ्तार किया, तो अमृतपाल कैसे भाग निकला।

यह भी पढ़ें: Eric Garcetti: The New US Envoy to India! Know Interesting Facts About Him!!

साथियों से बरामद हुआ गोला-बारूद

वहीं, शनिवार को गिरफ्तार किए गए Amritpal Singh के 7 साथियों के पास से अवैध छह ।12 बोर राइफल और 193 कारतूस भी जब्त किए गए। पुलिस ने लाइसेंसी ।315 बोर की राइफल और ।32 बोर की पिस्टल के साथ गोला-बारूद और दो एसयूवी भी बरामद की हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp