Top News

Mallikarjun Kharge ने PM मोदी से पूछा सवाल: जेपी नड्डा का कंट्रोल रिमोट किसके हाथ?

mallikarjun kharge

कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूछते हैं खड़गे का रिमोट कंट्रोल किसके पास है, जबकि मैं उनसे ये पूछ रहा हूं कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा का रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है?

  • Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सच बोल रहे हैं। इसलिए भाजपा सरकार उन्हें परेशान कर रही है। ऐसी बातों से राहुल गांधी को डर नहीं लगता है और वे किसी भी चीज के लिए तैयार हैं।
mallikarjun kharge

credit: google

क्या है मामला

बेलगावी में 27 फरवरी को आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि खड़गे जी भले ही कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, लेकिन उनकी वरिष्ठता और उम्र के बावजूद कांग्रेस उनका अपमान करती है। खड़गे जी के साथ इस तरह का व्यवहार बताता है कि रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में है। कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की सम्मान करती है। इससे पता चलता है कि खड़गे जी सिर्फ नाम के अध्यक्ष हैं।

‘BJP में हिम्मत की कमी’- Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge कांग्रेस द्वारा कर्नाटक के बेलगावी में ही आयोजित यूथ कंवेंशन ‘युवा क्रांति समावेश’ सभा में शामिल हुए थे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि BJP हमसे पूछती है कि मेरा रिमोर्ट कंट्रोल कहां है जबकि मैं पीएम मोदी से पूछता हूं कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा जी किस रिमोट के कंट्रोल के तहत बात करते हैं? Mallikarjun Kharge ने कहा कि भाजपा के भी कई कमजोर पॉइंट हैं, जिनके बारे में हम बात कर सकते हैं। आपके अंदर हिम्मत की कमी है।

यह भी पढ़ें: Arrested Delhi ministers Manish Sisodia, Satyendar Jain resign from their posts

‘हम हर चीज के लिए हैं तैयार’

कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने आगे कहा कि बीजेपी की ED, CBI और CVC से हमें डर नहीं लगता है। राहुल गांधी न कभी डरे न ही आगे डरेंगे। वे सच बोलने वाले इंसान हैं। ऐसे इंसान को आप परेशान कर रहे हैं। ठीक है, परेशान कीजिए। आप उन्हें जेल में डालेंगे? डालिए। हम हर चीज के लिए तैयार हैं।

‘बयान को लेकर सबूत मांग रही पुलिस’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा में राहुल गांधी किसानों, युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग के लोगों से मिले। जम्मू-कश्मीर में उन्होंने लोगों की परेशानियों को लेकर जो भाषण दिया उसके 46 दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची है और उनके बयान को लेकर सबूत मांग रही है।

mallikarjun kharge

credit: google

‘कर्नाटक सरकार पर एक्शन क्यों नहीं लेते मोदी’

मल्लिकार्जुन ने कहा कि कर्नाटक कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन सबूत दे चुकी है कि वह कर्नाटक राज्य में 40% कमीशन चार्ज करती है। फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इन सबूतों के आधार पर इन्क्वायरी बैठानी चाहिए और सख्त एक्शन लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Hindenburg: Adani Group के विस्तार योजनाओं को बड़ा झटका, 35 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट स्थगित

मजबूती से करें चुनाव की तैयारी- खड़गे

साथ ही खड़गे ने कहा कि बेलगावी कांग्रेस के लिए पूज्य जगह है। 1924 में यहीं पर महात्मा गांधी को कांग्रेस प्रेसिडेंट और जवाहरलाल नेहरू को जनरल सेक्रेटरी चुना गया था। अंत में उन्होंने ने राज्य के लोगों से आगामी चुनावों के लिए आशीर्वाद मांगा और पार्टी नेताओं और वर्कर्स से मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी करने को कहा।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp